लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Weather condition in chhattisgarh today 19 march

Chhattisgarh: रायपुर में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, लोगों ने गर्मी से ली राहत की सांस

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sun, 19 Mar 2023 08:05 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ में मौसम ने बीते दो दिनों से करवट बदली है। राजधानी रायपुर शाम को  झमाझम बारिश हुई। इस दौरान जमकर बादल गरजे। आकाशीय बिजली चमकने से  कई जगह लोग भयभीत दिखे। शाम सात बजे से बादलो की गड़गड़ाहट के साथ जमकर बारिश हो रही है। 

Weather condition in chhattisgarh today 19 march
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ में मौसम ने बीते दो दिनों से करवट बदली है। राजधानी रायपुर शाम को  झमाझम बारिश हुई। इस दौरान जमकर बादल गरजे। आकाशीय बिजली चमकने से  कई जगह लोग भयभीत दिखे। शाम सात बजे से बादलो की गड़गड़ाहट के साथ जमकर बारिश हो रही है। इस दौरान राजधानी के कई क्षेत्रों में बिजली गुल है। 


वहीं लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे। इतेज अंधड़ के साथ बादल गरज-चमक रहे हैं। इस वजह से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है।  राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में समुंद्र से आ रही नमी के कारण राजधानी समेत बस्तर के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। रायपुर समेत मैदानी क्षेत्रों में रविवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रायपुर में दिन का तापमान 34 और रात में पारा 33 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। बारिश बादलों से अधिकांश स्थानों पर दिन में गर्मी और रात ठंडी रही। रायपुर में अधिकतम तापमान 5 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम था। 




ओले गिरने की संभावना 
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण -पश्चिम राजस्थान और पूर्वोत्तर राजस्थान निचले स्तर पर दो चक्रवात बने हुए हैं। दक्षिण की एक द्रोणिका की वजह से मौसम बदला हुआ है और बादल लगातार गरज रहे हैं। शुक्रवार को भी इसी वजह से बारिश हुई थी। रविवार को भी कई जगह गरज-चमक के साथ बौछारें और ओले गिरने की संभावना है। बस्तर के सुकमा में पिछले 24 घंटे में 50-50 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीजापुर में 30 और भोपालपट्टनम में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिलासपुर, पेंड्रा रोड और जगदलपुर में भी हल्की बारिश हुई।  

तेज आंधी और वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ तेज अंधड़ और गरज-चमक हो सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उसके लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज आंधी चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि पड़ सकती है। 

 सरगुजा के कई इलाकों में बारिश, गाज गिरने से युवक की मौत
अंबिकापुर में चक्रवात के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं बलरामपुर जिलों में शनिवार को कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण फसलों का खासा नुकसान हुआ है। उत्तरी छत्तीसग के सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों में आज लगभग पूरे दिन बादल छाए रहे। सरगुजा के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर में दोपहर में बारिश एवं ओलावृष्टि से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े युवक की गाज गिरने से मौत हो गई। 

सरगुजा जिले के कई स्थानों पर जमकर बारिश 
शनिवार की रात संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित सरगुजा जिले के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। वहीं शनिवार को पूरे दिन बादलों का जमावड़ा रहा। शनिवार को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, बलरामपुर एवं तातापानी क्षेत्र में बारिश हुई। तातापानी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े हैं। सरगुजा जिले के लुंड्रा एवं बतौली क्षेत्र में श7निवार दोपहर बारिश हुई एवं कई स्थानों पर ओले भी पड़े। यह क्षेत्र जिले के बड़ा सब्जी उत्पादक क्षेत्र है। ओले पड़ने से टमाटर एवं अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है। 
विज्ञापन

गाज गिरने से युवक की मौत- सरगुजा के बतौली थाना अंतर्गत मानपुर में शनिवार दोपहर गांव के बाहर खेत की तरफ गए युवक कलेश्वर पिता रतिराम 23 वर्ष की गाज गिरने से मौत हो गई। वह खेत की ओर गया था। पानी गिरने एवं ओला गिरने के कारण बचने के लिए कलेश्वर आम पेड़ के नीचे खड़ा था। इस दौरान आम पेड़ में गाज गिरने से वह पूरी तरह झुलस गया एवं उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना बतौली पुलिस को दे दी गई है। देर शाम तक बतौली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। पुलिस ने कहा है कि रविवार को युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed