लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Unauthorized constructions became regular in raipur

रायपुर जिलेवासियों को सौगात: डेढ़ हजार से ज्यादा अनाधिकृत निर्माण हुआ नियमित

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Thu, 16 Feb 2023 03:10 PM IST
सार

 रायपुर जिले के घरों और प्लाटों पर अवैध बनाएं गये भाग के नियमितिकरण की सुविधा लोगों को अब आसानी से मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर नियमों के सरल होने के बाद रायपुर जिले के 1535 अनाधिकृत निर्माण कार्य नियमित हुआ।

Unauthorized constructions became regular in raipur
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे की अध्यक्षता में आज नियमितिकरण प्राधिकार समिति की बैठक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

 रायपुर जिले के घरों और प्लाटों पर अवैध बनाएं गये भाग के नियमितिकरण की सुविधा लोगों को अब आसानी से मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर नियमों के सरल होने के बाद रायपुर जिले के 1535 अनाधिकृत निर्माण कार्य नियमित हुआ। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे की अध्यक्षता में आज नियमितिकरण प्राधिकार समिति की बैठक में रायपुर नगर-निगम क्षेत्र के 1330 बीरगांव क्षेत्र के 126 प्रकरणों में अनाधिकृत निर्माणों को नियमित कर दिया गया। नया रायपुर क्षेत्र के 36 ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायतों की सीमा के 43 निर्माण कार्य भी बैठक में नियमित करने के लिए अनुमोदित किया गया। आज की बैठक में नियमित प्रकरणों में से रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक एक हजार 40 प्रकरण आवासीय और 290 गैर आवासीय अनाधिकृत निर्माण है। बैठक में नगर-निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित रायपुर नगर-निगम के सभी जोनों के जोन कमिश्नर, बीरगावं नगर निगम के आयुक्त कीर्तिमान राठौर सहित अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई शामिल रहें। 


नियमितिकरण के लिए मिली मंजूरी नगर-निगम रायपुर के जोन हैं शामिल

कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में आज हुई बैठक में जिले में बिना अधिकार के निर्माण कार्यों को नियमित करने पर विचार किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरणों पर विचार करते हुए नियमितिकरण की मंजूरी दी गई। आज बैठक में नगर-निगम रायपुर के जोन एक में 203, जोन दो में 60, जोन तीन में 86, जोन चार में 52, जोन पांच में 150, जोन छह में 184, जोन सात में 92, जोन आठ में 125, जोन नौ में 174 तथा जोन दस में 204 प्रकरणों में अनाधिकृत निर्माण को नियमित करने का अनुमोदन किया गया। 


अनाधिकृत निर्माण को नियमित कराने की अपील

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के निवासियों से अपने घरों या दुकानों में अनाधिकृत निर्माण को नियमित कराने की अपील किया है। उन्होंने कहा  प्रशासन ने इसके नियमों को बहुत सरल कर दिया है। लोग आसानी से आवेदन देकर निर्धारित शुल्क जमाकर अपनी अनाधिकृत निर्माण को नियमित करा सकते है। अब नये नियमों के तहत ही आवेदन लिए जा रहे है।

यहां होगा आवेदन, लगेंगे ये आवश्यक दस्तावेज

 इसके लिए संबंधित नगर-निगम या नगरपालिका परिषद् के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। निगम या पालिका की सीमा के बाहर निवेश क्षेत्र के अन्दर के अनाधिकृत निर्माण को नियमित कराने के लिए नगर निवेश कार्यालय में आवेदन जमा होंगें। आवेदक को आवेदन के साथ मकान के कागजात, मकान के फोटोग्राफ्स, मकान का आर्किटेक्ट द्वारा बनाए गए नक्शा और संपत्ति कर या बिजली बिल की रसीद भी संलग्न करनी होगी।

अब हर महीने 15 तारीख को होगी बैठक,कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

 जिले में अवैध तरीके से आवासीय और गैर आवासीय भवनों और निर्माण के नियमितीकरण की प्रक्रिया अब और  तेज होगी। आज की बैठक में कलेक्टर ने  नियमितीकरण के प्राप्त आवेदनों पर सभी प्रभारी अधिकारी से चर्चा कर नियमितीकरण के प्रकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से जोन के सभी वार्डों के कमर्शियल एवं आवासीय प्रॉपर्टी की जानकारी लेकर नियमितीकरण के संबंध में नोटिस देने कहा। कलेक्टर ने प्रतिमाह 15 तारीख को अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। हर बैठक में पिछले माह में प्राप्त नियमितीकरण के सभी प्रकरणों का जोन स्तर पर जमीन के दस्तावेजों का सूक्ष्मता से जांच कर अनुशंसा सहित प्राधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। इसी तरह जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और अनुविभागीय अधिकारी को नियमितिकरण की कार्यवाही तेजी से समय-सीमा में करने को कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed