न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Updated Tue, 21 Aug 2018 02:42 PM IST
साल के अंत में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में विभिन्न जगहों के नाम बदलने का दौर जारी है। मौजूदा मामले में छत्तीसगढ़ की प्रस्तावित नई राजधानी 'नया रायपुर' का नाम बदलकर अटल नगर कर दिया गया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने रमन सिंह इस बात का एलान करते हुए कहा कि अब नया रायपुर की पहचान अब अटल नगर के रुप में होगी। माना जा रह है कि उन्होंने ऐसा पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किए जाने के तत्काल बाद राजस्थान के एक गांव का नाम भी बदला गया। बीती 7 अगस्त को बाड़मेर जिले में स्थित मियां का बाड़ा गांव का नाम बदलकर महेश नगर कर दिया गया।