छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद ग्रस्त बस्तर में अब बदलाव की बयार बह रही है। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बताया कि इलाके में सड़कों, पुलों व स्कूलों का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 15 साल से बंद पड़े स्कूलों का काम शुरू हो गया है।
रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने कहा कि बस्तर बदल रहा है, विकास कार्य चल रहा है। करीब 15 साल बाद फिर से स्कूल खुले हैं। बीजापुर में 156 स्कूल और सुकमा में 98 स्कूल खुले। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
सीएम बघेल ने कहा कि लोगों की कमाई बढ़ रही है। सिर्फ बीजापुर में ही ट्रैक्टर के चार शोरूम हैं। जगदलपुर के चारों ओर मोटरसाइकिल और कारों के अलावा ट्रैक्टर के शोरूम दिखाई दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
सी मार्ट, स्वयं सहायता समूहों की बढ़ रही भागीदारी
बस्तर स्वास्थ्य, आय और शिक्षा में विकसित हो रहा है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को कृषि, लघु वनोपज, बकरी पालन, मुर्गी पालन और मछली पालन में मान्यता मिल रही है। सभी शहरों में सी मार्ट भी खुल रहे हैं।
'भेंट मुलाकात' अभियान में कही यह बातें
बघेल ने शुक्रवार को अपने 'भेंट मुलाकत' अभियान के तहत बस्तर के भानपुरी में स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा की।
विस्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद ग्रस्त बस्तर में अब बदलाव की बयार बह रही है। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बताया कि इलाके में सड़कों, पुलों व स्कूलों का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 15 साल से बंद पड़े स्कूलों का काम शुरू हो गया है।
रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने कहा कि बस्तर बदल रहा है, विकास कार्य चल रहा है। करीब 15 साल बाद फिर से स्कूल खुले हैं। बीजापुर में 156 स्कूल और सुकमा में 98 स्कूल खुले। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
सीएम बघेल ने कहा कि लोगों की कमाई बढ़ रही है। सिर्फ बीजापुर में ही ट्रैक्टर के चार शोरूम हैं। जगदलपुर के चारों ओर मोटरसाइकिल और कारों के अलावा ट्रैक्टर के शोरूम दिखाई दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
सी मार्ट, स्वयं सहायता समूहों की बढ़ रही भागीदारी
बस्तर स्वास्थ्य, आय और शिक्षा में विकसित हो रहा है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को कृषि, लघु वनोपज, बकरी पालन, मुर्गी पालन और मछली पालन में मान्यता मिल रही है। सभी शहरों में सी मार्ट भी खुल रहे हैं।
'भेंट मुलाकात' अभियान में कही यह बातें
बघेल ने शुक्रवार को अपने 'भेंट मुलाकत' अभियान के तहत बस्तर के भानपुरी में स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए कई सुविधाओं की भी घोषणा की।
Chhattisgarh CM Baghel interacts with locals in Bastar district #BhupeshBaghel #Chhattisgarh #India Watch Video: https://youtu.be/l-IthiQry0o
View attached media content
- ANI Multimedia (@ANI_Multimedia) 21 May 2022