Hindi News
›
Chhattisgarh
›
CGBSE Result 2023: chitrakshi sahu wants to become IAS, secured 5th rank in 10th
{"_id":"645bc957ff1d0184b807f958","slug":"cgbse-result-2023-chitrakshi-sahu-wants-to-become-ias-secured-5th-rank-in-10th-2023-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"CGBSE Result 2023: 10वीं बोर्ड में 5th रैंक पर रायपुर की चित्राक्षी साहू का दबदबा, IAS बनने का है सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CGBSE Result 2023: 10वीं बोर्ड में 5th रैंक पर रायपुर की चित्राक्षी साहू का दबदबा, IAS बनने का है सपना
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Wed, 10 May 2023 10:11 PM IST
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज जारी 10वीं के रिजल्ट में पिछली बार की तरह बेटियों ने फिर बाजी मारी है। इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा है। राजधानी रायपुर की रहने वाली चित्राक्षी साहू ने 10वीं बोर्ड में 5th रैंक हासिल किया है। इस तरह 586 अंक के साथ 97.67 प्रतिशत अर्जित कर टॉप 5 में जगह बनाई है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज जारी 10वीं के रिजल्ट में पिछली बार की तरह बेटियों ने फिर बाजी मारी है। इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा है। राजधानी रायपुर की रहने वाली चित्राक्षी साहू ने 10वीं बोर्ड में 5th रैंक हासिल किया है। इस तरह 586 अंक के साथ 97.67 प्रतिशत अर्जित कर टॉप 5 में जगह बनाई है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। गरियाबंद जिले की रहने वाली चित्राक्षी साहू रायपुर में हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं। अमर उजाला डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पिता मोबाइल की दुकान चलाते हैं। वो यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं। इस दौरान चित्राक्षी साहू ने अपनी पढ़ाई का राज भी बताया और जो छात्र सफल नहीं हुए हैं उन्हें मोटिवेट भी किया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके स्कूल प्रिंसिपल, टीचर्स आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
टॉप-10 में आने वाले परीक्षार्थी करेंगे हेलीकॉप्टर राइड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं परीक्षा में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 1,43,919 बालक और 1,79,706 बालिकाएं थी। इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी और लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।