लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   caf jawan strangled wife to death on one month of love marriage in ambikapur

दगाबाज इश्क: CAF जवान ने पत्नी का गला घोंटा, तार से बांधकर गुफा में छिपाया शव; एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंबिकापुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Wed, 15 Mar 2023 08:07 PM IST
सार

मनीष तिर्की का  दिव्या गुलाब कुजुर से करीब तीन साल से प्रेम संबंध था। वह रिश्ते में मनीष तिर्की की भाभी की बहन थी। दिव्या अंबिकापुर में ही किराये का मकान लेकर स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी। उसके दबाव में आकर मनीष ने एक माह पहले शादी की थी। 

caf jawan strangled wife to death on one month of love marriage in ambikapur
पुलिस ने नदी के पास बनी गुफा से बरामद किया शव। - फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) जवान ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को तार से बांधकर नदी की गुफा में पत्थरों के बीच छिपा दिया। इसके चार दिन बाद थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। खास बात यह है कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग था और आरोपी ने एक महीने पहले ही उससे लव मैरिज की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। 



एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जवान मनीष तिर्की (31) मनेंद्रगढ़ में सीएएफ की 18वीं बटालियन में पदस्थ था। वह दो मार्च को अपनी पत्नी दिव्या गुलाब कुजुर (26) को घुमाने के लिए सुपलगा नदी के किनारे ले गया। वहां आरोपी मनीष ने दिव्या का गला दबाकर उसे मार डाला। हत्या के बाद शव को नदी में पत्थरों के बीच गुफा में छिपा दिया। आरोपी ने मृतका के दोनों हाथ को बिजली के तार से बांध दिया। शव नदी में नहा बहकर आए इसलिए तार के एक हिस्से को मोटी लकड़ी से बांध पत्थरों के बीच फंसा दिया। 

इस तरह से आया गिरफ्त में
दिव्या के गायब होने पर परिजनों ने पूछताछ शुरू की। जब उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपी मनीष 6 मार्च को थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस जांच में पता चला कि मौत से पहले दिव्या ने अपनी दीदी और रिश्तेदारों से फोन पर बात की थी। बताया था कि वह पति के साथ कहीं जा रही है, जिसके बारे में उसे नहीं बताया गया है। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने मनीष को हिरासत में ले लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो हत्या कर शव छिपाने की बात स्वीकार कर ली। 

तीन साल से था प्रेम संबंध, एक माह पूर्व कोर्ट मैरिज
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दिव्या का शव बरामद कर लिया है। मनीष तिर्की का  दिव्या गुलाब कुजुर से करीब तीन साल से प्रेम संबंध था। दिव्या मूल रूप से दरिमा क्षेत्र के ग्राम नवानगर की रहने वाली थी। वह रिश्ते में मनीष तिर्की की भाभी की बहन थी। दिव्या अंबिकापुर में ही किराये का मकान लेकर स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान वह मनीष से संपर्क में आई और फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। उसके दबाव में आकर मनीष ने एक माह पहले दिव्या से शादी कर ली। 

छुट्टी पर आया था जवान, कर दी हत्या
आरोपी सीएएफ जवान वर्तमान में सुकुमा में सेवाएं दे रहा था। कुछ दिनों पहले ही वह छुट्टी पर आया था। वारदात वाले दिन वह पत्नी को बाइक से सुपलगा नदी के पास तक ले गया। वहां से दूसरी ओर अपने खेत जाने के बहाने उसे उठाकर नदी पार कराई और फिर पत्नी का गला घोंट दिया। बताया गया है कि मनीष प्रेम संबंध के बाद भी दिव्या से शादी नहीं करना चाहता था। उसने दूसरी युवती से शादी करने के लिए कुछ रिवाज भी करा लिए थे, लेकिन दबाव में आकर उसने कोर्ट मैरिज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed