विस्तारा एयरलाइंस के साथ इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी है।
नेल्को के सीईओ ने दिया बयान
इस संदर्भ में नेल्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) पीजे नाथ ने कहा है कि, 'हम यह बताकर उत्साहित हैं कि नेल्को देश में लंबे समय से प्रतीक्षित उड़ान ब्रॉडबैंड सेवाओं की शुरुआत कर रही है। विस्तारा इस सेवा से जुड़ने वाली पहली विमानन कंपनी है।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेल्को ने इस बाबत पैनासोनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन की एक अनुषंगी के साथ साझेदारी की है।
सरकार से मिली मंजूरी
इससे पहले दिसंबर में खबर आई थी कि विस्तारा में जनवरी से यात्रियों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। नेल्को एक वीसैट सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसको सरकार से वीसैट लिंक मिल गया है। केंद्र सरकार ने विस्तारा को स्पेक्ट्रम भी दे दिया है। डाटा मिलने से भी यात्री व्हाट्सएप जैसे एप का इस्तेमाल फोन कॉल करने के लिए कर सकते हैं।
मई में मिली थी मंजूरी
मई 2018 से पहले भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले प्रत्येक विमान को डाटा या फोन सेवा चलाने की मंजूरी नहीं थी। यात्रा के वक्त यात्रियों को अपना मोबाइल फोन बंद करके या फिर फ्लाइट मोड पर रखना होता था। यह नियम विदेश से आने वाली उड़ानों पर भी लागू था। हालांकि अब दूरसंचार विभाग ने पहले लगाई रोक को हटा लिया है।
इसरो से मिला ट्रांसपोंडर
पहले दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बताया था कि विस्तारा-नेल्को को इसरो से ट्रांसपोंडर भी मिल गया है। सरकार के पास विस्तार स्पेक्ट्रम लेने के लिए आई थी, जिसको मंजूरी दे दी गई है। अब वो कुछ समय में अपनी सेवाओं को शुरू कर सकते हैं। हालांकि कंपनी को यह सेवा देने के लिए शुल्क तय करने का अधिकार होगा। हो सकता है कि यह एक एड-ऑन सेवा हो। अब कंपनी इसके लिए यात्रियों से शुल्क लेती है या फिर नहीं, यह उनका फैसला होगा।
विस्तार
विस्तारा एयरलाइंस के साथ इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी है।
नेल्को के सीईओ ने दिया बयान
इस संदर्भ में नेल्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) पीजे नाथ ने कहा है कि, 'हम यह बताकर उत्साहित हैं कि नेल्को देश में लंबे समय से प्रतीक्षित उड़ान ब्रॉडबैंड सेवाओं की शुरुआत कर रही है। विस्तारा इस सेवा से जुड़ने वाली पहली विमानन कंपनी है।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेल्को ने इस बाबत पैनासोनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन की एक अनुषंगी के साथ साझेदारी की है।
सरकार से मिली मंजूरी
इससे पहले दिसंबर में खबर आई थी कि विस्तारा में जनवरी से यात्रियों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। नेल्को एक वीसैट सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसको सरकार से वीसैट लिंक मिल गया है। केंद्र सरकार ने विस्तारा को स्पेक्ट्रम भी दे दिया है। डाटा मिलने से भी यात्री व्हाट्सएप जैसे एप का इस्तेमाल फोन कॉल करने के लिए कर सकते हैं।
मई में मिली थी मंजूरी
मई 2018 से पहले भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले प्रत्येक विमान को डाटा या फोन सेवा चलाने की मंजूरी नहीं थी। यात्रा के वक्त यात्रियों को अपना मोबाइल फोन बंद करके या फिर फ्लाइट मोड पर रखना होता था। यह नियम विदेश से आने वाली उड़ानों पर भी लागू था। हालांकि अब दूरसंचार विभाग ने पहले लगाई रोक को हटा लिया है।
इसरो से मिला ट्रांसपोंडर
पहले दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बताया था कि विस्तारा-नेल्को को इसरो से ट्रांसपोंडर भी मिल गया है। सरकार के पास विस्तार स्पेक्ट्रम लेने के लिए आई थी, जिसको मंजूरी दे दी गई है। अब वो कुछ समय में अपनी सेवाओं को शुरू कर सकते हैं। हालांकि कंपनी को यह सेवा देने के लिए शुल्क तय करने का अधिकार होगा। हो सकता है कि यह एक एड-ऑन सेवा हो। अब कंपनी इसके लिए यात्रियों से शुल्क लेती है या फिर नहीं, यह उनका फैसला होगा।