Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
'Shortage of jobs' in cities more than villages, report claims - unemployment rate was 8% in November
{"_id":"6389b9323dc67e616f29ad0d","slug":"shortage-of-jobs-in-cities-more-than-villages-report-claims-unemployment-rate-was-8-in-november","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Unemployment: गांवों से ज्यादा शहरों में ‘नौकरी की किल्लत’, रिपोर्ट में दावा- नवंबर में 8% हुई बेरोजगारी दर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Unemployment: गांवों से ज्यादा शहरों में ‘नौकरी की किल्लत’, रिपोर्ट में दावा- नवंबर में 8% हुई बेरोजगारी दर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 02 Dec 2022 02:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CMIE Report on Unemployment: राज्यवार बात करें तो हरियाणा बेरोजगारी दर के मामले में एक बार फिर अव्वल नंबर पर है। जहां यह आंकड़ा नवंबर महीने में 30.6 प्रतिशत दर्ज किया गया। उसके बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में 24.5 प्रतिशत दर्ज की गई। जम्मू व कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.9 प्रतिशत रही।
आरा में बनाई गई बेरोजगारी झांकी का दृश्य (फाइल फोटो)
- फोटो : Social Media
भारत में बेरोजगारी दर नवंबर महीने में पिछले तीन महीनों के उच्चतम स्तर 8 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन (सीएमआई) की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई। रिपोर्ट के अनुसार, शहरी भारत में बेरोजगारी दर ग्रामीण भारत की तुलना में कहीं अधिक है। शहरी भारत में जहां बेरोजगारी दर 8.96 प्रतिशत रही वहीं ग्रामीणा भारत में यह दर 7.55 प्रतिशत रही। इससे पहले अक्तूबर 2022 में शहरी बेरोजगारी दर 7.21 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्र की बरोजगारी दर 8.04 प्रतिशत रही थी।
बेरोजगारी के मामले में हरियाणा टॉप पर
राज्यवार बात करें तो हरियाणा बेरोजगारी दर के मामले में एक बार फिर अव्वल नंबर पर है। जहां यह आंकड़ा नवंबर महीने में 30.6 प्रतिशत दर्ज किया गया। उसके बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में 24.5 प्रतिशत दर्ज की गई। जम्मू व कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.9 प्रतिशत रही। सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में यह 17.3 प्रतिशत जबकि त्रिपुरा में 14.5 प्रतिशत आंकी गई।
छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों का प्रदर्शन रहा बेहतर
सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ सबसे आगे रहा। जहां बेरोजगारी दर महज 0.1 प्रतिशत रही। नवंबर महीने के दौरान उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 1.2 प्रतिशत, ओडिसा में 1.6 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.8% जबकि मेघालय में 2.1 प्रतिशत रही। अक्तूबर महीने में बेरोजगारी दर 7.77 प्रतिशत थी। सीएमआई के आंकड़ों के अनुसार उससे पहले सितंबर में बेरोजगारी दर 6.43 प्रतिशत थी।
वर्ष 2022 में हर महीने बेरोजगारी दर में जारी रहा उतार-चढ़ाव
मुंबई स्थित सीएमआईई के आंकड़ों पर कथित तौर पर अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माता बारीकी से नजर बनाकर रखते हैं, क्योंकि सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था से जुड़े मासिक आंकड़े जारी नहीं जारी किए जाते हैं। वैश्विक मंदी की आशंकाओं और महंगाई के बीच वर्ष 2022 में देश की बेरोजगारी दर निम्न रूप से दर्ज की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।