स्वच्छता के मामले में राजस्थान के तीन स्टेशनों जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुर को शीर्ष स्थान मिला है। वहीं चौथे नंबर पर जम्मू-कश्मीर का जम्मूतवी स्टेशन है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में चार महानगरों में एक भी स्टेशन को टॉप टेन की सूची में स्थान नहीं मिला है। स्वच्छता सूची में दिल्ली आनंद विहार 22वां वहीं नई दिल्ली 165वें स्थान पर है।
गांधी जयंती के अवसर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी स्वच्छता सूची में कुल 720 स्टेशनों को शामिल किया गया है। पहली बार श्रेणी की जगह नगरीय और उप नगरीय स्टेशनों के आधार पर रैंकिंग दी गई है। रेलवे जोन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे पहले स्थान पर, साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे दूसरे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे तीसरे व उत्तर रेलवे छठे स्थान पर है। स्वच्छता रैंकिंग में दिल्ली सदर बाजार स्टेशन को 610वां और पेरुगलाथुर को 611वां स्थान मिला है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सहित यूपी की स्थिति बेहतर
यूपी व उत्तराखंड के बड़े शहरों के टॉप 100 में शाहजहांपुर 21वें, फैजाबाद 22वें और देहरादून स्टेशन 29वें स्थान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का स्थान 86, प्रयाग 76, इलाहाबाद 82, सहारनपुर 64, मुगलसराय 68, राय बरेली को 91वां स्थान मिला है। लखनऊ सफाई के मामले में 109 वें स्थान पर है तो चंडीगढ़ 130, बरेली 177, कुरुक्षेत्र 197, कानपुर सेंट्रल 269, बलिया 394, अलीगढ़ 380, वाराणसी सिटी 396, अमेठी 393, सुल्तानगंज 466, आगरा फोर्ट 503, मिर्जापुर 404, गोरखपुर 430, गोंडा 509, दिल्ली सदर बाजार 610 वें स्थान पर है।
दिल्ली-एनसीआर के स्टेशन निचले पायदान पर
पहली बार शामिल किए गए उपनगरीय स्टेशनों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अंधेरी, विरार, नैगांव, कांदीवली, संतरागाछी, कैरी रोड, डोंबीवली, किंग सर्किल, बोरीवली, सांताक्रुज हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर के स्टेशन सर्वे में सबसे निचले पायदान पर हैं। सूची में गुड़गांव को 94वीं, पुरानी दिल्ली 390, फरीदाबाद 556, सोनीपत को 553, पानीपत 377 और करनाल को 186वीं रैंक मिली है।
इन मानकों पर तय हुई रैंकिंग
स्टेशन का पार्किंग एरिया, मुख्य प्रवेश द्वार, वेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, बैठने के स्थान, वेंडर एरिया, रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई आदि मानकों पर स्टेशनों की रैंकिंग तय की गई है।
स्वच्छता के मामले में राजस्थान के तीन स्टेशनों जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुर को शीर्ष स्थान मिला है। वहीं चौथे नंबर पर जम्मू-कश्मीर का जम्मूतवी स्टेशन है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में चार महानगरों में एक भी स्टेशन को टॉप टेन की सूची में स्थान नहीं मिला है। स्वच्छता सूची में दिल्ली आनंद विहार 22वां वहीं नई दिल्ली 165वें स्थान पर है।
गांधी जयंती के अवसर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी स्वच्छता सूची में कुल 720 स्टेशनों को शामिल किया गया है। पहली बार श्रेणी की जगह नगरीय और उप नगरीय स्टेशनों के आधार पर रैंकिंग दी गई है। रेलवे जोन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे पहले स्थान पर, साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे दूसरे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे तीसरे व उत्तर रेलवे छठे स्थान पर है। स्वच्छता रैंकिंग में दिल्ली सदर बाजार स्टेशन को 610वां और पेरुगलाथुर को 611वां स्थान मिला है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सहित यूपी की स्थिति बेहतर
यूपी व उत्तराखंड के बड़े शहरों के टॉप 100 में शाहजहांपुर 21वें, फैजाबाद 22वें और देहरादून स्टेशन 29वें स्थान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का स्थान 86, प्रयाग 76, इलाहाबाद 82, सहारनपुर 64, मुगलसराय 68, राय बरेली को 91वां स्थान मिला है। लखनऊ सफाई के मामले में 109 वें स्थान पर है तो चंडीगढ़ 130, बरेली 177, कुरुक्षेत्र 197, कानपुर सेंट्रल 269, बलिया 394, अलीगढ़ 380, वाराणसी सिटी 396, अमेठी 393, सुल्तानगंज 466, आगरा फोर्ट 503, मिर्जापुर 404, गोरखपुर 430, गोंडा 509, दिल्ली सदर बाजार 610 वें स्थान पर है।
दिल्ली-एनसीआर के स्टेशन निचले पायदान पर
पहली बार शामिल किए गए उपनगरीय स्टेशनों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अंधेरी, विरार, नैगांव, कांदीवली, संतरागाछी, कैरी रोड, डोंबीवली, किंग सर्किल, बोरीवली, सांताक्रुज हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर के स्टेशन सर्वे में सबसे निचले पायदान पर हैं। सूची में गुड़गांव को 94वीं, पुरानी दिल्ली 390, फरीदाबाद 556, सोनीपत को 553, पानीपत 377 और करनाल को 186वीं रैंक मिली है।
इन मानकों पर तय हुई रैंकिंग
स्टेशन का पार्किंग एरिया, मुख्य प्रवेश द्वार, वेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, बैठने के स्थान, वेंडर एरिया, रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई आदि मानकों पर स्टेशनों की रैंकिंग तय की गई है।