लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   GST evasion through recycled copper and PVC

GST: रिसाइकिल तांबे व पीवीसी के जरिये हो रही जीएसटी चोरी, तत्काल सरकार को ध्यान देने की जरूरत

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Sat, 28 Jan 2023 05:22 AM IST
सार

विशेषज्ञों का कहना है कि देशभर में व्यावसायिक व आवासीय भवनों में बिजली की आग का सबसे अधिक कारण यही है। असंगठित क्षेत्र इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस उद्योग में असंगठित कंपनियों का हिस्सा 35% है।

GST evasion through recycled copper and PVC
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इलेक्ट्रिकल केबल उद्योग में असंगठित कंपनियां रिसाइकिल तांबे और पॉलीविनील क्लोराइड (पीवीसी) का उपयोग कर लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर रही हैं। स्थानीय बाजारों में ऐसी कंपनियां खराब गुणवत्ता वाला उत्पाद कम भाव पर बेच कर अच्छी कमाई कर रही हैं। इससे सरकार को घाटा हो रहा है। 



विशेषज्ञों का कहना है कि देशभर में व्यावसायिक व आवासीय भवनों में बिजली की आग का सबसे अधिक कारण यही है। असंगठित क्षेत्र इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस उद्योग में असंगठित कंपनियों का हिस्सा 35% है। इस पर तत्काल सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। बिल्डिंग वायर का बाजार लगभग 20,000 करोड़ का है, लेकिन उनमें से ज्यादातर पीवीसी या एफआरएलएस इंसुलेटेड तार बेचते हैं जो एक बढ़िया विकल्प नहीं है। 


खाने में मोटे अनाज को बढ़ावा देगी आईटीसी
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के मद्देनजर खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों के तहत आईटीसी लिमिटेड ने खाने में मोटे अनाज को बढ़ावा देने की पहल की घोषणा की।

आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा, जलवायु परिवर्तन की घटनाओं ने खाद्य और पोषण सुरक्षा के समक्ष बड़ी चुनौतियां पैदा की हैं। इससे निपटने के लिए हम अपनी अधिकांश श्रेणियों में मोटे अनाज के साथ उत्पादों की पेशकश करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। पुरी ने कहा, हम अपने सभी सेगमेंट को एक साथ लाएंगे और सामूहिक रूप से इसे अपना समर्थन देंगे। 

टाटा सॉल्ट ने शुरू किया 'हर सवाल उठेगा' अभियान
टाटा सॉल्ट ने हर सवाल उठेगा अभियान शुरू किया है। इसका मकसद बच्चों को सवाल उठाने के लिए एक ऐसा मंच देकर उन्हें सशक्त बनाना है, जिससे प्रासंगिक बातचीत को बढ़ावा मिले। सामाजिक परिवर्तन को भी बल मिले।
विज्ञापन

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की अध्यक्ष (पैकेज्ड फूड्स इंडिया) दीपिका भान ने कहा कि बच्चे अपने वास्तविक सवालों के जरिये हमारी सोच को नया रूप दे सकते हैं। यह अभियान इन वास्तविक सवालों को सामने लाने का प्रयास करता है। 

अभियान की शुरुआत सर्वे से हुई। इसमें 1,000 से अधिक माताओं ने हिस्सा लिया। इनमें 99 फीसदी का मानना है कि उनके बच्चे जिज्ञासु हैं और आसपास की दुनिया के बारे में जानना चाहते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed