बिग बॉस का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इन दिनों बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई के चर्चा हैं। दोनों टीना दत्ता की वजह से आपस में भिड़ गए थे। वहीं, बिग बॉस के समझाने के बाद टीना शालीन से बात करने जाती हैं, तो सुंबुल अभिनेता का पीछा नहीं छोड़ती। ऐसे में टीना सुंबुल पर भड़क जाती हैं और उन्हें बीच में नहीं आने की सलाह देती हैं।