विज्ञापन
Hindi News ›   Quotes ›   Birthday Quotes ›   Bigg Boss 16 tina datta gets angry on sumbul touqeer khan said you are in love with shaleen bhanot

Bigg Boss 16: ‘तुम उसके प्यार में हो...’, शालीन से बात न कर पाने पर सुंबुल पर फूटा टीना दत्ता का गुस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Sat, 19 Nov 2022 11:06 AM IST
सार

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें शालीन और टीना के बीच जमकर लड़ाई होती दिखाई दे रही हैं। वहीं, टीना दत्ता सुंबुल के दोनों के बीच में आने पर उन्हें भी सुना देती है।

Bigg Boss 16 tina datta gets angry on sumbul touqeer khan said you are in love with shaleen bhanot
टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

बिग बॉस का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इन दिनों बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई के चर्चा हैं। दोनों टीना दत्ता की वजह से आपस में भिड़ गए थे। वहीं, बिग बॉस के समझाने के बाद टीना शालीन से बात करने जाती हैं, तो सुंबुल अभिनेता का पीछा नहीं छोड़ती। ऐसे में टीना सुंबुल पर भड़क जाती हैं और उन्हें बीच में नहीं आने की सलाह देती हैं।

मेकर्स की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में टीना दत्ता वॉशरूम एरिया में शालीन भनोट से बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान शालीन टीना से टिशू पेपर उठाकर कहते हैं कि उन्होंने उनका अच्छे से इस्तेमाल किया और फिर फेंक दिया। इस पर टीना कहती हैं कि शालीन को लोग जो पट्टी पढ़ा रहे हैं वो वही समझ रहा है। लेकिन सुंबुल ऐसे होने के लिए मना कर देती हैं। वहीं, जब टीना सुंबुल से कहती हैं कि वह शालीन से पांच मिनट बात करना चाहती हैं,तो वह बाहर जाएं तो सुंबुल मना कर देती हैं।

Sushmita Sen Birthday: एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने किया सुष्मिता सेन को बर्थडे विश, शेयर की अनदेखी तस्वीर

इसके बाद टीना का पारा बढ़ जाता है और वह कहती हैं कि हमेशा उनका और शालीन का जब भी झगड़ा होता है, सुंबुल फायदा उठाती हैं। वह कहती हैं, 'तुम्हारी वजह से मैं बात नहीं कर पा रही हूं। वो बंदा मेरे से प्यार करता है, एक तुम ही हो जो हमारे बीच में आती है क्योंकि तुम भी उसे बराबर का प्यार करती हो।' इसके बाद सुंबुल बिना बोले ही वहां से चली जाती हैं। अब आगे इन तीनों के बीच क्या होता है और शालीन-टीना का रिश्ता पहले जैसे ठीक हो पाता है या नहीं, यह एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा। 

Ira Khan: अपनी सगाई में रेड ऑफ शोल्डर गाउन पहनने पर ट्रोल हुईं आयरा, यूजर ने पूछा- पापा जी नहीं आए थे क्या?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि शो की शुरुआत से ही शालीन भनोट और टीना दत्ता एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन सुंबुल का शालीन के प्रति लगाव है, जिसकी वजह से दोनों का कई बार झगड़ा भी हुआ है। वहीं, सलमान खान भी सुंबुल को कह चुके हैं कि वह शालीन से ऑब्सेस्ड हैं और एक्ट्रेस की क्लास लगाई है। वहीं, एमसी स्टैन के साथ लड़ाई के बाद शालीन ने शो से बाहर जाने की भी मांग की थी, जिस पर बिग बॉस ने सलमान खान के आने पर अच्छे से घर भेजने की बात कही थी। 

Friday Box Office Report: पहले ही दिन दृश्यम 2 ने मारा छक्का, ऊंचाई की ठीक-ठाक कमाई जारी, ऐसा रहा यशोदा का हाल
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें