Hindi News
›
Quotes
›
Birthday Quotes
›
Bigg Boss 16 tina datta gets angry on sumbul touqeer khan said you are in love with shaleen bhanot
{"_id":"63786a6f570d166c1a0702d3","slug":"bigg-boss-16-tina-datta-gets-angry-on-sumbul-touqeer-khan-said-you-are-in-love-with-shaleen-bhanot","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: ‘तुम उसके प्यार में हो...’, शालीन से बात न कर पाने पर सुंबुल पर फूटा टीना दत्ता का गुस्सा","category":{"title":"Birthday Quotes","title_hn":"बर्थडे कोट्स","slug":"birthday-quotes"}}
Bigg Boss 16: ‘तुम उसके प्यार में हो...’, शालीन से बात न कर पाने पर सुंबुल पर फूटा टीना दत्ता का गुस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sat, 19 Nov 2022 11:06 AM IST
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें शालीन और टीना के बीच जमकर लड़ाई होती दिखाई दे रही हैं। वहीं, टीना दत्ता सुंबुल के दोनों के बीच में आने पर उन्हें भी सुना देती है।
टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
बिग बॉस का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इन दिनों बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई के चर्चा हैं। दोनों टीना दत्ता की वजह से आपस में भिड़ गए थे। वहीं, बिग बॉस के समझाने के बाद टीना शालीन से बात करने जाती हैं, तो सुंबुल अभिनेता का पीछा नहीं छोड़ती। ऐसे में टीना सुंबुल पर भड़क जाती हैं और उन्हें बीच में नहीं आने की सलाह देती हैं।
मेकर्स की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में टीना दत्ता वॉशरूम एरिया में शालीन भनोट से बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान शालीन टीना से टिशू पेपर उठाकर कहते हैं कि उन्होंने उनका अच्छे से इस्तेमाल किया और फिर फेंक दिया। इस पर टीना कहती हैं कि शालीन को लोग जो पट्टी पढ़ा रहे हैं वो वही समझ रहा है। लेकिन सुंबुल ऐसे होने के लिए मना कर देती हैं। वहीं, जब टीना सुंबुल से कहती हैं कि वह शालीन से पांच मिनट बात करना चाहती हैं,तो वह बाहर जाएं तो सुंबुल मना कर देती हैं।
इसके बाद टीना का पारा बढ़ जाता है और वह कहती हैं कि हमेशा उनका और शालीन का जब भी झगड़ा होता है, सुंबुल फायदा उठाती हैं। वह कहती हैं, 'तुम्हारी वजह से मैं बात नहीं कर पा रही हूं। वो बंदा मेरे से प्यार करता है, एक तुम ही हो जो हमारे बीच में आती है क्योंकि तुम भी उसे बराबर का प्यार करती हो।' इसके बाद सुंबुल बिना बोले ही वहां से चली जाती हैं। अब आगे इन तीनों के बीच क्या होता है और शालीन-टीना का रिश्ता पहले जैसे ठीक हो पाता है या नहीं, यह एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।
बता दें कि शो की शुरुआत से ही शालीन भनोट और टीना दत्ता एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लेकिन सुंबुल का शालीन के प्रति लगाव है, जिसकी वजह से दोनों का कई बार झगड़ा भी हुआ है। वहीं, सलमान खान भी सुंबुल को कह चुके हैं कि वह शालीन से ऑब्सेस्ड हैं और एक्ट्रेस की क्लास लगाई है। वहीं, एमसी स्टैन के साथ लड़ाई के बाद शालीन ने शो से बाहर जाने की भी मांग की थी, जिस पर बिग बॉस ने सलमान खान के आने पर अच्छे से घर भेजने की बात कही थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।