न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 12 May 2018 04:48 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप की शादी एश्वर्या राय के साथ आज पटना में होगी। शादी की तैयारियां भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई हैं। पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा नजर आया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों डीजे सॉन्ग पर थिरकते दिख रहे हैं।
तेजस्वी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'देसी बॉयज ऑन डांस फ्लोर, ब्रदर्स वेडिंग.. वी आर एज वी आर.. सिंपल एंड स्ट्रेट'। इससे पहले गुरुवार को पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास पर मेंहदी और संगीत की रस्में हुईं। संगीत के दौरान भी पूरा परिवार डांस फ्लोर पर जश्न मनाते हुए दिखा। परिवार के सभी सदस्य काला चश्मा लगाकर डांस कर रहे थे।