लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Vidhan Sabha: Today the issue of suspension of BJP MLA heated up, MLAs protested

Bihar Vidhan Sabha : राजभवन मार्च के बाद भाजपा विधायक का निलंबन वापस, सदन की कार्यवाही में शामिल हुआ विपक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 15 Mar 2023 03:55 PM IST
सार

Bihar : विधानसभा में आज भी भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र की शुरूआत होने से पहले ही भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। विधानसभा परिसर में सभी भाजपा विधायक इकट्ठा हो गए शैडो विधानसभा चलाने लगे। इधर, विधानसभा बिना विपक्ष के ही चल रही। 
 

Bihar Vidhan Sabha: Today the issue of suspension of BJP MLA heated up, MLAs protested
विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विधानसभा में आज भी भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र की शुरूआत होने से पहले ही भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। विधानसभा परिसर में सभी भाजपा विधायक इकट्ठा हो गए और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए और कहा कि आज हमलोग यहीं बैठकर शैडो विधानसभा चलाएंगे। भाजपा नेताओं ने भागीरथी देवी को शैडो सदन का अध्यक्ष बनाया। इसके बाद राजभवन मार्च करने की घोषणा की।



निलंबन के विरोध में भाजपा विधायक राजभवन मार्च मार्च किया। भाजपा विधायक हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे। राज्यपाल से विधायक लखेंद्र रोशन के निलंबन के विषय में बात की। इसके बाद राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से बात की जाएगी। कुछ देर बाद ही लखेंद्र रोशन को पक्ष रखने के लिए सदन में बुलाया गया। विधायक लखेंद्र ने कहा कि हमारी मानसिकता नहीं थी कि विधानसभा के अंदर अमर्यादित माहौल बने। जो हुआ उसको पूरा सदन जान रहा है। इसके लिए मैं दुख प्रकट करता हूं।

 

Bihar Vidhan Sabha: Today the issue of suspension of BJP MLA heated up, MLAs protested
विधानसभा में प्रदर्शन करते भाजपा विधायक। - फोटो : अमर उजाला
राजद-भाजपा ने नेताओं के बीच कहासुनी
इससे पहले इसी बीच लालू-राबड़ी को बेल मिलने पर राजद विधायक लड्डू लेकर भाजपा विधायकों के पास पहुंचे। देखते ही देखते राजद और भाजपा विधायकों के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों दल के नेता आपस में भिड़ गए। इसमें भाजपा विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता फट गया। 

विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा
भाजपा विधायाकों ने आरोप लगाया कि राजद विधायक मनोज यादव ने हमारे सदस्य अरुण सिन्हा का कुर्ता फाड़ दिया। अभ्रदता की। हमलोगों को जबरन लड्डू खिलाने की कोशिश की गई। यह लोग मजाक करने के लिए आए थे। जब विरोध किया तो कुर्ता फाड़ दिया गया। सरकार को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए। इधर, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। संवैधानिक पद पर बैठे लोग पद की गरिमा नहीं गिराएं। 
 

Bihar Vidhan Sabha: Today the issue of suspension of BJP MLA heated up, MLAs protested
राजभवन से ज्ञापन देकर लौटते भाजपा विधायक। - फोटो : अमर उजाला
तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मांग की
भाजपा विधायकों का कहना है कि सदन में दलित विधायक को गाली देने वाले सदस्य पर कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा से सदस्य पर माइक तोड़ने का आरोप लगाकर उन्हें दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। यह तो लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा विधायक ने जमीन चोर गद्दी छोड़, एक पक्षीय कार्रवाई करना बंद करो, चारा चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर भाजपा विधायक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मांग कर कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed