Hindi News
›
Bihar
›
Bihar Vidhan Sabha Live: BJP MLAs create ruckus, leaders of grand alliance target
{"_id":"64100d83b676da4bf8071024","slug":"bihar-vidhan-sabha-live-bjp-mlas-create-ruckus-leaders-of-grand-alliance-target-2023-03-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Vidhan Sabha : BJP विधायक माइक तोड़ने के आरोप में निलंबित, नेता प्रतिपक्ष बोले- लोकतंत्र की हत्या की गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Vidhan Sabha : BJP विधायक माइक तोड़ने के आरोप में निलंबित, नेता प्रतिपक्ष बोले- लोकतंत्र की हत्या की गई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 14 Mar 2023 04:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिहार विधानसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का कहना था कि किशनगंज में बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक समुदाय के बीच सहज स्थिति नहीं है।
इस तरह माइक तोड़ने पर निलंबित किए गए भाजपा के लखेंद्र रोशन।
- फोटो : अमर उजाला
बिहार विधानसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का कहना था कि किशनगंज में बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक समुदाय के बीच सहज स्थिति नहीं है। गुंडा राज, लालू की अकूत संपत्ति आदि पर हंगामा होने लगा। BJP विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया। अध्यक्ष इसपर सरकार से जवाब दिलाएं। इसपर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी के सारे सदस्य वेल में आकर हंगामा कर रहे, वह सदन में गरिमा की बात नहीं करें तो बेहतर है। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर BJP विधायक प्रदर्शन करने लगे। इधर, माइक तोड़ने का आरोप लगाकर BJP विधायक को लखेंद्र पासवान को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
इधर विधान परिषद में शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर और जदयू MLC नीरज कुमार के बीच नोंकझोंक हुई। इसी बीच राजद MLC सुनील कुमार सिंह ने बीच-बचाव किया और कहा कि आपलोग आपस में नहीं लड़े। शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस की पंक्तियों को सदन में फिर से दोहराया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि साथियों के हस्तक्षेत्र अच्छी नहीं है। अमीबा से जब आदमी बना तो कोई किसी जाति या धर्म का नहीं था। जातिवादी मानसिकता दूर करनी होगी।
विरोध में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। एकतरफा कार्रवाई करते हुए आसन द्वारा एक निर्दोष विधायक पर कार्रवाई की गई। जिनपर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है, उसपर कार्रवाई करने की बजाए भाजपा के निर्दोष विधायक पर कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर खुलकर एकतरफा ढंग से सदन चलाना चाह रहे हैं। एक रणनीति के तहत सदन से हमलोगों को बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि जब हमारे सभी सदस्यों को अंदर नहीं लिया जाएगा तब तक हमलोग विरोध करते रहेंगे। इस कार्रवाई के विरुद्ध विधानसभा अध्यक्ष के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
विधानसभा परिसर में धरना पर बैठे भाजपा विधायक
- फोटो : अमर उजाला
BJP विधायक पर सदन में माइक तोड़ने का आरोप
इसी बीच बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर BJP के विधायक ने हंगामा करने लगे। कानून व्यवस्था और भ्रष्ट्राचार समेत अन्य कई मुद्दे पर विपक्ष में बैठी भाजपा ने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया। BJP विधायक लखेंद्र पासवान पर सदन में ही माइक तोड़ने का भी आरोप लगा। कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए स्पीकर ने कहा कि इस मामले में पर कार्रवाई होगी। इधर, विधायक लखेंद्र पासवान ने वह आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अचानक उनका माइक बंद कर दिया गया। मैं माइक को ऑन करने की कोशिश कर रहा था कि वह खुल गया। मैंने माइन नहीं तोड़ा। महागठबंधन की नेताओं ने मेरे लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
नेता प्रतिपक्ष बोले- दलित विधायक को गाली दी गई
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने माइक तोड़ने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि माइन तोड़ने की बात बिल्कुल गलत है। सत्ता पक्ष के MLA ने हमारे दलित विधायक को गाली दी और धमकी भी दी। बिहार में जंगलराज है।
विधान परिषद अपडेट्स...
माइक तोड़ने के मामले पर विधान परिषद में भी जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह एक तरफा कार्रवाई है। माले विधायक और राजद विधायक द्वारा BJP विधायक को गाली दी गई। इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आज इस तरह से उत्पन्न हुई बिहार विधानसभा में सरकार बौखलाई हुई है। 600 करोड़ जो मिला है, उससे बौखलाई हुई है। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष राजद के पार्टी के कार्यालय की तरह काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।