लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Ruckus on Pathan in Bhagalpur and Saran, Bajrang Dal and ABVP are protesting

Bihar: भागलपुर और सारण में पठान पर बवाल, बजरंग दल और एबीवीपी कर रहे विरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण / भागलपुर Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Wed, 25 Jan 2023 08:39 PM IST
सार

पठान के रिलीज होते ही अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी इस फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध होने लगे हैं। फिलहाल यह विरोध भागलपुर और छपरा में देखे गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस फिल्म से एक धर्म को अपमानित करने की कोशिश की गई है। 

Bihar: Ruckus on Pathan in Bhagalpur and Saran, Bajrang Dal and ABVP are protesting
भागलपुर और सारण में पठान पर बजरंग दल और एबीवीपी कर रहे बवाल - फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

पठान के रिलीज होते ही अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी इस फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध होने लगे हैं। फ़िलहाल यह विरोध भागलपुर और छपरा में देखे गए। यह फिल्म छपरा के ज्योति सिनेमा में बुधवार को लगी। पहला शो शुरू होने के पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता सिनेमा हॉल पर पहुंच गए और जबरदस्ती  टिकट काउंटर को बंद करा दिया। पहला शो शुरू होते ही फिर ये लोग जमकर बवाल करने लगे जिस वजह से फिल्म को बंद करना पड़ा। लगभग आधे घंटे तक फिल्म को बंद रखा गया। इस दौरान हॉल के अन्दर से भी दर्शक फिल्म शुरू करने के लिए शोरगुल करने लगे। हालांकि इस तरह के विरोध और किसी भी तरह के उपद्रव से बचने के लिए वहां पहले से ही पुलिस प्रशासन की तैनाती थी। इस दौरान ज्योति सिनेमा के मैनेजर मनीष कुमार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग फिल्म देख लें। इसमें अगर कोई आपत्तिजनक या हिंदुओं के भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी बात होगी तो तुरंत फिल्म को हम खुद ही रोक देंगे।



भागलपुर में पोस्टर फूंका 
भागलपुर में पठान मूवी की रिलीज के एक दिन पहले से ही विरोध शुरू हो गया है। जिले के एकमात्र सिनेमा हॉल डी प्रभा के परिसर में लगाए गए पोस्टर को एबीवीपी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़कर अपना विरोध जताया।इस क्रम में उनलोगों ने पोस्टर में आग भी लगाया। पठान फिल्म का पोस्टर हॉल के बाहर लगाने के कुछ ही घंटों बाद 20 की संख्या में बजरंग दल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से एक धर्म को अपमानित करने की कोशिश की गई है, जिसमें खास तौर पर सनातन के प्रतीक भगवा को शर्मसार किया गया है। उन्होंने कहा कि वे लोग इस फिल्म का पूर्ण जोर विरोध करेगें और भागलपुर के सिनेमाघर में इस फिल्म का प्रदर्शन किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed