Hindi News
›
Bihar
›
Bihar Politics Will Tejashwi Yadav replace Nitish Kumar as Chief Minister of Bihar RJD MLA Said this Updates
{"_id":"634ae376f3912466df242dcb","slug":"bihar-politics-will-tejashwi-yadav-replace-nitish-kumar-as-chief-minister-of-bihar-rjd-mla-said-this-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: क्या तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री? राजद विधायक के बयान के बाद अटकलों का दौर शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: क्या तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री? राजद विधायक के बयान के बाद अटकलों का दौर शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 15 Oct 2022 10:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बीते कई दिनों से इस बात का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार की बागडोर संभालेंगे। हालांकि, नीतीश और तेजस्वी दोनों ही इस बात का खंडन कर चुके हैं।
बिहार में राजद विधायक इजहार असफी ने कुछ ऐसा कह दिया कि बिहार की सियासत में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया। दरअसल, बीते कई दिनों से इस बात का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार की बागडोर संभालेंगे। हालांकि, नीतीश और तेजस्वी दोनों ही इस बात का खंडन कर चुके हैं।
इस बीच राजद विधायक इजहार असफी ने किशनगंज में कहा कि बिहार के लोग इसे चाहते हैं कि तेजस्वी राज्य के मुख्यमंत्री बनें। मुझे लगता है कि राज्य के अधिकांश नेता भी इसके लिए तैयार हैं। कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है। शायद इसमें एक या दो महीने लगेंगे, लेकिन तेजस्वी यादव वास्तव में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
जगदानंद सिंह ने दिया था बयान
इससे पहले राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में कहा था कि युवा नेता अगले साल तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे। इस बयान से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के कुछ नेता नाराज हो गए थे। जगदानंद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार 2023 तक खुद को राष्ट्रीय राजनीति के लिए समर्पित कर देंगे, जब यादव उनके उत्तराधिकारी के रूप में पदभार संभालेंगे।
जब नीतीश ने भी तेजस्वी को कह दिया था मुख्यमंत्री
इससे पहले नीतीश कुमार 27 सितंबर को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर उपस्थित तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था। इतना सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह गया और नीतीश कुमार की तरफ देखने लगा। अब भले ही यह सिर्फ जुबान फिसलने की वजह से हुआ हो, लेकिन बात जब राजनीति के महीन खिलाड़ी नीतीश कुमार की हो, तो चर्चा होना स्वभाविक है।
भाजपा लगाती रही है आरोप
दरअसल, भाजपा से अगल होने के बाद राजद और अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार पर भगवा पार्टी के नेता आए दिन रंबर स्टाम्प सीएम होने का आरोप लगाते रहते हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि नीतीश की जगह जल्द ही तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।