लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Farmer's murder in Banka, fierce ruckus on the road in protest, people also chased the police

Bihar : बांका में किसान की हत्या, विरोध में सड़क पर जमकर बवाल; समझाने गई पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांका Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 15 Mar 2023 12:05 PM IST
सार

Bihar: बांका में किसान की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है जमीन विवाद में हत्या की गई है अपराधियों ने ईट पत्थर से कूचकर बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी। घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथूडीह गांव की है।  

Bihar: Farmer's murder in Banka, fierce ruckus on the road in protest, people also chased the police
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांका में किसान की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है जमीन विवाद में हत्या की गई है अपराधियों ने ईट पत्थर से कूचकर बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी। घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथूडीह गांव की है। इधर, हत्या के विरोध में मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए। रोड जाम कर हंगामा करने लगे। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।



पत्रकारों के साथ भी मारपीट की
इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बिपिन बिहारी और थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन गुस्साए लोगों ने इन्हें खदेड़ दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने पत्रकारों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद बांका एसपी के निर्देश पर वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। हालांकि, आसपास के गांव के लोग भी प्रदर्शन करने के लिए वहां पहुंच गए हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस लोगों को समझा बुझा रही है। पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।


4 बीघा जमीन को लेकल चल रहा विवाद
परिजनों का कहना है की रोड पर और जोगनी गांव के बीच मोहम्मद कमाल का 4 बीघा जमीन है। किसी जमीन को लेकर रोड पर गांव के लोगों से विवाद चल रहा है। रोज की तरह मंगलवार रात को भी मो. कमाल बाजार में सोए हुए थे। इसी बीच कुछ अपराधी वहां पहुंचे और ईंट-पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी। जमीन विवाद को लेकर पुलिस से भी कई बार गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आलम यह हुआ कि मो. कमाल की हत्या कर दी गई। पुलिस से मांग है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस समझाने गई तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लोगों से विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed