Hindi News
›
Uttarakhand
›
Bageshwar News
›
Baba Bageshwar stay in Patna : what does Dhirendra Shastri eat in hotel, Chhath prasad thekua in bihar
{"_id":"64666c6e305e4ca87b0e5719","slug":"baba-bageshwar-stay-in-patna-what-does-dhirendra-shastri-eat-in-hotel-chhath-prasad-thekua-in-bihar-2023-05-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar Dham : पटना के होटल का एक कमरा बना रसोई, भंडारी ने नए बर्तन में पकाया था भोजन; ठेकुआ भी आया था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar Dham : पटना के होटल का एक कमरा बना रसोई, भंडारी ने नए बर्तन में पकाया था भोजन; ठेकुआ भी आया था
Dhirendra Shastri in Bihar : बुधवार को बागेश्वर वाले बाबा लौट गए, लेकिन राजनीतिक गलियारे से लेकर पटना के उस होटल तक उनकी ही बातें हैं, जहां वह ठहरे थे। बाबा के पास लिट्टी-चोखा न आया, न उन्होंने खाया; लेकिन उनके पास बिहार का ठेकुआ जरूर पहुंचा।
बागेश्वर वाले बाबा हनुमंत कथा से लौटकर पटना के होटल में ठहरते थे और फिर अगले दिन जाते थे।
- फोटो : अमर उजाला
बागेश्वर धाम वाले बाबा की बातें सिर्फ राजनीतिक गलियारों में ही नहीं गूंज रही, पटना के उस होटल में भी बात-बात पर उनकी चर्चा हो रही। खासकर रहन-सहन को लेकर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान लोगों को वेजिटेरियन बनने की कई बार सलाह दुहराई थी। 'अमर उजाला’ ने उनके जाने के बाद पता किया कि अपने लिए उनकी व्यवस्था कैसी थी? जवाब में कई रोचक बातें आईं। सबसे बड़ी बात कि बाबा के पास लिट्टी-चोखा न आया, न उन्होंने खाया; लेकिन उनके पास बिहार का ठेकुआ जरूर पहुंचा।
होटल के ऑपरेशन मैनेजर कुमोद शर्मा ने 'अमर उजाला' को बताया कि कैसे बदली हुई थी पूरी व्यवस्था।
- फोटो : अमर उजाला
17 कमरों समेत पूरा फ्लोर भी पड़ा कम
पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचे और 17 की शाम लौट गए। इस दौरान गांधी मैदान स्थित होटल में कुछ चुनिंदा लोगों को ही इंट्री मिल रही थी। बाबा के बारे में बात करने का कोई प्रावधान नहीं था। गुरुवार को जब सबकुछ थोड़ा सामान्य हुआ तो भी उनकी ही बातें चल रही थीं। उनके इस भ्रमण के दौरान होटल ही वेजिटेरियन हो गया था। लेकिन, उनकी अपनी तैयारी अपने तरीके से थी। होटल पनाश के ऑपरेशन मैनेजर कुमोद कंचन शर्मा ने बताया कि बागेश्वर वाले बाबा के आने से पूरा माहौल ही बदला हुआ था। हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी सुरक्षा और सुविधा के स्तर पर थी, खान-पान का पूरा सेटअप उनकी पूरी टीम खुद देख रही थी।
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का वह कमरा जिसमें वह विश्राम करते थे
- फोटो : अमर उजाला
फल पर फोकस, खाना उनके भंडारी बनाते हैं
होटल के कमरे में खाना पहुंचाने की व्यवस्था रहती है, लेकिन बागेश्वर वाले बाबा के लिए उनके फ्लोर का एक कमरा ही रसोई के रूप में बदल दिया गया था। कमरे को साफ करने के साथ ही सैनेटाइज किया गया था। नए बरतन मंगाए गए थे। उनके साथ आए बागेश्वर धाम के भक्तों के अलावा मध्य प्रदेश पुलिस के जवान, धार्मिक चैनल के प्रतिनिधि भी यहां ठहरे थे। 17 कमरे कम पड़ गए तो कुछ लोग आसपास के रेस्ट हाउस में रुके। बाबा और साथ आए लोगों के लिए बिना लहसुन-प्याज का खाना उनके पुरोहित के निर्देश पर भंडारी बना रहे थे। रात में क्या खाना है, सुबह बताया जाता था। सुबह के बारे में प्लान रात में बताया जाता था। उनके भंडारी अपने हिसाब से खाना पकाते थे।
हनुमंत कथा के दौरान नौबतपुर में भी भक्त उन तक कुछ न कुछ चढ़ावा पहुंचाना चाहते थे।
- फोटो : अमर उजाला
भक्त जो लेकर आए, उनमें फल-ठेकुआ पहुंचा
ऑपरेशन मैनेजर कुमोद शर्मा बताते हैं कि होटल में तो सुबह-शाम भारी भीड़ उमड़ ही रही थी, लेकिन इनमें उनकी संख्या भी ठीक थी जो बाबा को कुछ खाने के लिए देना चाहते थे। उसमें फल ही बाबा ने स्वीकार किए। हां, बिहार में छठ महापर्व के प्रसाद के रूप में प्रसिद्ध ठेकुआ (पकवान) भी बाबा तक पहुंचा। किसी भक्त ने लाकर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।