पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार के मुंगेर जिले के बारियारपुर थाना क्षेत्र में मानसिक अवसाद से ग्रसित एक होमगार्ड जवान के अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। पुलिस ने इसे नक्सली हमला समझा और जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से होमगार्ड की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मानवेंद्र सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक चौकी पर हुई जहां सोमवार मध्यरात्रि के बाद अंधाधुंध गोलियों की आवाज सुनी गई।
उन्होंने कहा, 'हमें संबंधित थाने की ओर से बताया गया कि एक संदिग्ध नक्सली हमला हुआ है और अंधेरे में गोलियां चलाई जा रही हैं।' ढिल्लन ने कहा, 'हम अतिरिक्त बल के साथ घने जंगलों से घिरे घटना स्थल पर पहुंचे। हमारी ओर से जवाबी गोलीबारी की गई। इसी बीच हमें पता चला कि यह होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद (52) था जो गोली चला रहा था। जो लोग उसे अच्छी तरह से जानते थे, वह कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
ढिल्लन ने कहा कि तनाव में होने के साथ ही वह अजीब व्यवहार भी कर रहा था। उन्होंने कहा, 'जाहिद की ओर से गोलीबारी बंद होने पर उनका खून से लथपथ शव बिना छत वाले शौचालय में मिला जहां से वह हवा में गोलीबारी कर रहा था।' उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और आगे की जांच जारी है।
बिहार के मुंगेर जिले के बारियारपुर थाना क्षेत्र में मानसिक अवसाद से ग्रसित एक होमगार्ड जवान के अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। पुलिस ने इसे नक्सली हमला समझा और जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से होमगार्ड की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मानवेंद्र सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक चौकी पर हुई जहां सोमवार मध्यरात्रि के बाद अंधाधुंध गोलियों की आवाज सुनी गई।
उन्होंने कहा, 'हमें संबंधित थाने की ओर से बताया गया कि एक संदिग्ध नक्सली हमला हुआ है और अंधेरे में गोलियां चलाई जा रही हैं।' ढिल्लन ने कहा, 'हम अतिरिक्त बल के साथ घने जंगलों से घिरे घटना स्थल पर पहुंचे। हमारी ओर से जवाबी गोलीबारी की गई। इसी बीच हमें पता चला कि यह होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद (52) था जो गोली चला रहा था। जो लोग उसे अच्छी तरह से जानते थे, वह कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
ढिल्लन ने कहा कि तनाव में होने के साथ ही वह अजीब व्यवहार भी कर रहा था। उन्होंने कहा, 'जाहिद की ओर से गोलीबारी बंद होने पर उनका खून से लथपथ शव बिना छत वाले शौचालय में मिला जहां से वह हवा में गोलीबारी कर रहा था।' उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और आगे की जांच जारी है।