अगर आप भी अपनी कार को प्यार करते हैं। चाहते हैं कि वो सालों साल आपका साथ दे तो कार के इंजन ऑयल को नियमित अंतराल पर जरूर चेक करें। परेशान हैं क्योंकि आपको इसकी जानकारी नहीं है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि कार का इंजन ऑयल कैसे चेक किया जाए।
समतल जगह पर खड़ी करें कार
जब भी कार का इंजन ऑयल चेक करना हो तो कार को समतल जगह पर खड़ी करें। ऐसा ना करने पर इंजन ऑयल एक जगह नहीं आएगा। इस स्थिति में चेक करने पर आपको गलत जानकारी ही मिलेगी।
इंजन ठंडा होने का करें इंतजार
जब भी कार स्टार्ट होती है तो इंजन अपनी क्षमता के साथ चलता है और कार के इंजन में ऑयल घूमता है। अगर आपको इंजन ऑयल चेक करना है तो सबसे पहले कार को बंद कर दें। करीब आधे घंटे में कार का इंजन पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा और इंजन ऑयल भी एक जगह आ जाएगा।
ये भी पढ़ें -
Cruise Control: कार में बड़े काम का फीचर होता है क्रूज कंट्रोल, जानें कैसे आसान करता है सफर
पीली डिप स्टिक को निकालें
कार के इंजन एरिया में एक पीले रंग की डिप स्टिक होती है। ज्यादातर कारों में ये बिल्कुल बीच में इंजन के ऊपर होती है। इसे पकड़कर बाहर की ओर खींचें और निचले हिस्से पर दो पाइंट के बीच ऑयल लगा होगा। इस ऑयल को पोंछकर वापिस डिप स्टिक को उसकी जगह डालें।
ये भी पढ़ें -
Car Headrest: कार में सिर्फ आराम के लिए ही नहीं होता हेडरेस्ट, जरूरत के समय ऐसे बचाता है जान
एक बार फिर डिप स्टिक निकालें
पोंछने के बाद डिप स्टिक को अंदर डालें। इसके बाद पांच से दस सेकेंड रूक जाएं। अब फिर से डिप स्टिक को बाहर निकालें और ऑयल मार्क को देखें। निचले हिस्से में दो पाइंट होते हैं जिन्हें ऑयल मार्क कहा जाता है। निचले हिस्से पर ऑयल हो तो कार में इंजन ऑयल कम होता है और ऊपर वाले पाइंट पर हो तो इंजन ऑयल पूरा होता है।
ये भी पढ़ें -
Best CNG Sedan: डिजायर, टिगोर या ऑरा में से कौन सी सीएनजी कार है बेस्ट, जानें कीमत से फीचर्स तक सब कुछ