लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज ने स्पीड की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। जिसके तहत एक तय कीमत देकर कार की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। क्या है यह प्लान और कौन इसका फायदा उठा सकता है। इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
क्या है प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज की ओर से खास ग्राहकों के लिए खास प्लान की पेशकश की गई है। इस प्लान के तहत कार में और ज्यादा स्पीड की चाहत रखने वाले ग्राहक अपनी मर्सिडीज को और तेज बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक तय रकम का भुगतान कंपनी को करना होगा। जिसके बाद कार की स्पीड बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें -
Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
कितना लगेगा चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसके लिए ईयरली सब्सक्रिप्शन फीस ली जाएगी। इस सुविधा को 1200 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर लिया जा सकेगा। भारतीय रुपये में यह कीमत करीब 98 हजार रुपये बनती है।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: जरूरत से ज्यादा धुआं फेंक रही है आपकी कार तो न हों परेशान, सिर्फ पांच पॉइंट में इसकी वजह
किन कारों पर मिलेगी सुविधा
कंपनी की ओर से अमेरिका में जिन कारों पर स्पीड बढ़ाने के लिए एनुअल प्लान ऑफर किया जा रहा है। उनमें सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही शामिल हैं। अमेरिका में कंपनी की ओर से ईक्यू सीरीज की कारों पर इस सुविधा को दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
EV Battery: इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी खराब होने से पहले देती है यह संकेत, जानें कितना आता है खर्च
कितनी बढ़ेगी स्पीड
रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारों में ट्यूनिंग करने के बाद कार के आऊटपुट को 20 से 24 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कार के टॉर्क को भी बढ़ाया जा सकता है। जिससे कार पहले के मुकाबले ज्यादा तेज हो जाती है और कम समय में ही उतनी रफ्तार हासिल कर लेती है। ऐसा करने से कार की स्पीड पर 0.8 से 0.9 सेकेंड तक का फर्क आता है।
यह भी पढ़ें -
OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर