दुनियाभर में कारों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है। उसी अनुपात में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। ऐसे में अगर कोई कार सामान्य से ज्यादा धुआं छोड़ रही है। तो कुछ गड़बड़ियों के कारण ऐसा हो सकता है। इस खबर में हम ऐसी ही पांच गड़बड़ियों की जानकारी दे रहे हैं। जिनके कारण कोई भी कार सामान्य से ज्यादा धुआं छोड़कर ज्यादा प्रदूषण फैलाती है।
इंजन में परेशानी
कोई भी कार तब ज्यादा धुआं छोड़ती है जब इंजन में परेशानी होती है। अगर कार के इंजन में किसी तरह की खराबी आ जाए तो ईंधन पूरी तरह से नहीं जल पाता। ऐसा होने के कारण कार का एवरेज तो कम होता ही है। साथ ही कार से ज्यादा प्रदूषण भी होता है। अगर आपकी कार कम एवरेज और ज्यादा धुआं दे रही है तो मकैनिक के पास जाकर इंजन को जरूर दिखाएं।
इंजन की ट्यूनिंग खराब होना
जरूरी नहीं है कि कार के इंजन के किसी पार्ट में खराबी हो। अगर कार की ट्यूनिंग खराब हो जाए तो भी कार ज्यादा धुआं देने लगती है। दरअसल, कार में ईंधन एक तय रफ्तार से इंजन तक जाता है। ट्यूनिंग खराब होने से इस प्रक्रिया में भी परेशानी आ जाती है। ऐसा होने पर कार ज्यादा प्रदूषण करने लगती है।
यह भी पढ़ें - Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
मिलावट वाला ईंधन
आज के समय में जब तकनीक के जरिए ही पेट्रोल पंप पर ईंधन डाला जाता है। लेकिन कहीं-कहीं पर मिलावटी ईंधन भी धोखे से कार में डाल दिया जाता है। एक बार मिलावट वाला पेट्रोल या डीजल कार में डाल दिया जाए तो भी कार की क्षमता पर खराब असर होता है। मिलावट वाला ईंधन जब इंजन तक जाता है तो इससे कार ज्यादा धुआं देने लगती है। इसलिए हमेशा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते समय ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र
कनवर्टर में परेशानी
कार के साइलेंसर में कनवर्टर लगाया जाता है। कंपनी की ओर से ही इसे कार में फिट किया जाता है। इसका काम होता है कि इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैस बाहर ना जाएं। इसके लिए कनवर्टर में सिलिकॉन की रॉड लगाई जाती हैं। एक बार ये खराब हो जाए तो भी कार ज्यादा धुआं बाहर निकालने लगती है।
यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका