लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Can you get a sunroof in your car, how much will it cost and what are the disadvantages

Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 11 Sep 2022 08:12 PM IST
सार

आजकल कई कारों में सनरूफ आता है जो भारतीय ग्राहकों को पसंद भी आता है। वहीं कई लोग अपनी कार में बाहर से सनरूफ लगवाते हैं। इस खबर में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि ऐसा करना सही होगा या फिर इससे आपको होगा नुकसान, पढ़िये पूरी खबर। 
 

कार में सनरूफ
कार में सनरूफ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय कार बाजार में कई कारों में सनरूफ जैसे फीचर दिए जाते हैं। मारुति की ओर से भी अब कई कारों में सनरूफ का ऑप्शन दिया जाने लगा है। लेकिन कई कारें ऐसी भी हैं जिनमें कंपनी की ओर से सनरूफ नहीं दिया जाता। ऐसे में कई लोग इसके लिए बाजार में जाकर सनरूफ लगवाते हैं। बाहर से सनरूफ लगवाने में क्या परेशानियां होती हैं, आइए जानते हैं।

क्या पुरानी कार में लगवाई जा सकती है सनरूफ?

कार में सनरूफ
कार में सनरूफ - फोटो : सोशल मीडिया
जी हां, कोई भी व्यक्ति जिसकी कार में सनरूफ का ऑप्शन नहीं है वो आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवा सकता है। इसका फायदा यही होता है कि आपको कार बदलने की जरूरत नहीं होती और कंपनी की सनरूफ वाली कार के मुकाबले आपका खर्च कम हो जाता है।

होता है नुकसान

कार में सनरूफ
कार में सनरूफ - फोटो : सोशल मीडिया
आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाने से जहां कम खर्च में इच्छा पूरी हो जाती है वहीं इससे कार को भारी नुकसान होता है। सबसे पहले तो कार की छत को काटकर सनरूफ लगाया जाता है जिससे कार की छत की मजबूती कम या खत्म हो जाती है। सनरूफ को चलाने के लिए इलेक्ट्रिकल बदलाव भी करने पड़ते हैं जिसके लिए वायर काटी जाती हैं। ऐसा करने के बाद आपकी कार की वारंटी खत्म हो जाती है। वहीं अगर मकैनिक ने सही से सनरूफ नहीं लगाई तो कार की छत पर जंग लगने का खतरो के साथ ही बारिश के समय पानी कार के अंदर आने का खतरा भी होता है। 

लंबे समय तक नहीं चलती आफ्टर मार्केट सनरूफ 

सनरूफ वाली कार
सनरूफ वाली कार - फोटो : सोशल मीडिया
अगर आप अपनी कार में बाहर से सनरूफ लगवा लेते हैं तो भी ये जरूरी नहीं कि वो ज्यादा समय तक सही से ऑपरेट हो सके। कुछ समय बाद इनके पार्ट काम करना बंद कर देते हैं ऐसे में इन्हें फिर से सही करवाने में समय और पैसे दोनों की ही बर्बादी होती है।

कार बेचने के समय पड़ता है फर्क

कार में सनरूफ
कार में सनरूफ - फोटो : सोशल मीडिया
अगर आपकी कार में कंपनी से सनरूफ नहीं आता है और आपने बाहर से सनरूफ लगवाया है तो आपकी कार बेचने के समय इसका सीधा असर कार की कीमत पर पड़ता है। भारत में कई लोगों को सनरूफ वाली कार पसंद होती है लेकिन कई ग्राहक पुरानी कारों में बाहर से लगे सनरूफ को पसंद नहीं करते। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके बाद जो भी व्यक्ति आपकी कार को खरीदेगा उसे अगर सनरूफ में किसी भी तरह की परेशानी आएगी तो उसे ठीक करवाने के लिए सही मकैनिक नहीं मिलने की संभावना रहेगी। इसलिए आपकी कार खरीदते समय कीमत पर मोलभाव किया जा सकता है।

कितनी होती है कीमत 

कार में सनरूफ
कार में सनरूफ - फोटो : सोशल मीडिया
सभी बातों को समझने के बाद भी अगर आप अभी भी सनरूफ लगवाते हैं तो आपको करीब 20 हजार रुपये से ज्यादा कीमत देनी होगी। इसके अलावा जैसे-जैसे आपके फीचर्स की लिस्ट बढ़ती जाएगी वैसे ही सनरूफ लगवाने की कीमत भी बढ़ती जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 22 हजार रुपये से शुरू होती है और 1.7 लाख रुपये तक जा सकती है। 

बाहर से सनरूफ लगवाने पर क्या कहती है पुलिस

कार में सनरूफ
कार में सनरूफ - फोटो : सोशल मीडिया
कई राज्यों में सनरूफ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता में कार चलने के दौरान जो लोग सनरूफ से बाहर निकलते हैं उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (एफ) के तहत एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;