ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 04 Apr 2020 12:51 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बाइक का लुक और डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। नई बाइक में इंजन के अलावा कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि पहले की तुलना में बाइक का वजन दो किलोग्राम बढ़ गया है क्योंकि बाइक नए कम्पोनेंट्स शामिल किए गए हैं।
RS200 BS6 का इंजन
नई बाइक BS6 मानक वाला 199.5cc लिक्विड कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 24bhp पावर और 18.7Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है।
फीचर्स
Bajaj Pulsar RS200 BS6 में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेललाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। BS4 मॉडल की तरह ही नई बाइक में फुली फेयर्ड डिजाइन और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्टेप्ड अप सीट, अट्रैक्टिव पेंट जॉब और ग्रैफिक्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है।
कीमत
नई Bajaj Pulsar RS200 BS6 की कीमत 1.45 लाख रुपये है। नई BS6 मॉ़डल की कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले 3,000 रुपये ज्यादा है।
बजाज ने इनके इंजन भी बदले
बजाजा ऑटो ने अपने Avenger Cruiser रेंज की दो बाइक्स Bajaj Avenger Cruiser 220 (अवेंजर क्रूजर 220) और Avenger Street 160 (अवेंजर स्ट्रीट 220) को एक अप्रैल को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च किया। Avenger Street 160 BS6 की कीमत 93,677 रुपये, जो BS4 मॉडल की तुलना में 12,000 हजार रुपये ज्यादा है। Avenger Cruiser 220 BS6 बाइक की कीमत 1.16 लाख रुपये है। BS4 मॉडल की तुलना में बाइक के BS6 मॉडल की कीमत 11,500 रुपये ज्यादा है। सभी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है।
सार
Bajaj Auto (बजाजा ऑटो) ने अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar RS200 को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च किया है।
विस्तार
बाइक का लुक और डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। नई बाइक में इंजन के अलावा कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि पहले की तुलना में बाइक का वजन दो किलोग्राम बढ़ गया है क्योंकि बाइक नए कम्पोनेंट्स शामिल किए गए हैं।
RS200 BS6 का इंजन
नई बाइक BS6 मानक वाला 199.5cc लिक्विड कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 24bhp पावर और 18.7Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है।
फीचर्स
Bajaj Pulsar RS200 BS6 में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेललाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। BS4 मॉडल की तरह ही नई बाइक में फुली फेयर्ड डिजाइन और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्टेप्ड अप सीट, अट्रैक्टिव पेंट जॉब और ग्रैफिक्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है।
कीमत
नई Bajaj Pulsar RS200 BS6 की कीमत 1.45 लाख रुपये है। नई BS6 मॉ़डल की कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले 3,000 रुपये ज्यादा है।
बजाज ने इनके इंजन भी बदले
बजाजा ऑटो ने अपने Avenger Cruiser रेंज की दो बाइक्स Bajaj Avenger Cruiser 220 (अवेंजर क्रूजर 220) और Avenger Street 160 (अवेंजर स्ट्रीट 220) को एक अप्रैल को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च किया। Avenger Street 160 BS6 की कीमत 93,677 रुपये, जो BS4 मॉडल की तुलना में 12,000 हजार रुपये ज्यादा है। Avenger Cruiser 220 BS6 बाइक की कीमत 1.16 लाख रुपये है। BS4 मॉडल की तुलना में बाइक के BS6 मॉडल की कीमत 11,500 रुपये ज्यादा है। सभी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है।