पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फोर्ड (Forrd) ने अमेरिका में 7 लाख कारों को रिकॉल करने का फैसला किया है। इन गाड़ियों के बैक में लगे रियर कैमरा में आ रही समस्याओं को ठीक करने के लिए फोर्ड ने यह कदम उठाया है। दरअसल कार की मेन केबिन स्क्रीन पर अंधेरा होने से पहले रियर कैमरे विकृत छवि दिखने लग रहे हैं।
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से जिन 7 लाख गाड़ियों को रिकॉल किया गया है उनमें 2020 वर्जन की फोर्ड एफ-सीरीज ट्रकों के साथ 2020 एक्सप्लोरर (Explorer), मस्टैंग (Mustang), ट्रांजिट (Transit), एक्सपीडिशन (Expedition), एस्केप (Escape), रेंजर (Ranger) और एज (Edge) गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा रिकॉल गाड़ियों में Lincoln Nautilus और Corsair भी शामिल हैं। बता दें कि फोर्ड के एफ-सीरीज के ट्रक अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों से एक हैं।
फोर्ड की तरफ से अमेरिकी सरकार के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन में जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक कनेक्शन में आई खराबी की वजह से बैक कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है। हालांकि, फोर्ड की तरफ से यह भी बताया गया कि इस खराबी की वजह से अभी किसी भी दुर्घटना या चोट के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
कंपनी के डीलरों की तरफ से ग्राहकों को फोन किया जाएगा। बैक कैमरा को ठीक करने या बदलने के लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी की तरफ से रिकॉल की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू की जाएगी।
Datsun India अपने redi-GO के 914 कारों को रिकॉल करेगी। कंपनी का कहना है कि इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को लेकर इन्हें वापस मंगाया जा रहा है। डैटसन इंडिया का कहना है कि अभी तक इन कारों में किसी भी तरह की खराबी को लेकर कोई भी शिकायत नहीं मिली है और यह कदम बहुत हद तक एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है। मार्च 9, 2020 से अगस्त 14, 2020 तक के बीच बनाई गई कारों को कंपनी वापस मंगा रही है। इन कारों में redi-GO के 800 सीसी और 1.0-लीटर इंजन दोनों ही मॉडल्स शामिल हैं। यानी कंपनी जिन कारों को वापस मंगा रही है उनमें बीएस 4 और बीएस 6 मॉडल भी शामिल हैं।
निसान इंडिया ने अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है कि इन कारों को ठीक करने में कितना समय लगेगा, लेकिन डीलरशिप्स के मुताबिक एयरबैग कंट्रोल यूनिट को ठीक करने में ज्यादा से ज्यादा एक घंटा लगेगा। डीलरशिप्स की तरफ से ग्राहकों को पहले जानकारी दी जाएगी।
फोर्ड (Forrd) ने अमेरिका में 7 लाख कारों को रिकॉल करने का फैसला किया है। इन गाड़ियों के बैक में लगे रियर कैमरा में आ रही समस्याओं को ठीक करने के लिए फोर्ड ने यह कदम उठाया है। दरअसल कार की मेन केबिन स्क्रीन पर अंधेरा होने से पहले रियर कैमरे विकृत छवि दिखने लग रहे हैं।
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से जिन 7 लाख गाड़ियों को रिकॉल किया गया है उनमें 2020 वर्जन की फोर्ड एफ-सीरीज ट्रकों के साथ 2020 एक्सप्लोरर (Explorer), मस्टैंग (Mustang), ट्रांजिट (Transit), एक्सपीडिशन (Expedition), एस्केप (Escape), रेंजर (Ranger) और एज (Edge) गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा रिकॉल गाड़ियों में Lincoln Nautilus और Corsair भी शामिल हैं। बता दें कि फोर्ड के एफ-सीरीज के ट्रक अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों से एक हैं।
फोर्ड की तरफ से अमेरिकी सरकार के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन में जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक कनेक्शन में आई खराबी की वजह से बैक कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है। हालांकि, फोर्ड की तरफ से यह भी बताया गया कि इस खराबी की वजह से अभी किसी भी दुर्घटना या चोट के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
कंपनी के डीलरों की तरफ से ग्राहकों को फोन किया जाएगा। बैक कैमरा को ठीक करने या बदलने के लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी की तरफ से रिकॉल की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू की जाएगी।
Datsun redi-GO में आई ये गड़बड़ी, कंपनी ने मरम्मत के लिए वापस मंगाई 914 कारें
Datsun India अपने redi-GO के 914 कारों को रिकॉल करेगी। कंपनी का कहना है कि इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट को लेकर इन्हें वापस मंगाया जा रहा है। डैटसन इंडिया का कहना है कि अभी तक इन कारों में किसी भी तरह की खराबी को लेकर कोई भी शिकायत नहीं मिली है और यह कदम बहुत हद तक एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है। मार्च 9, 2020 से अगस्त 14, 2020 तक के बीच बनाई गई कारों को कंपनी वापस मंगा रही है। इन कारों में redi-GO के 800 सीसी और 1.0-लीटर इंजन दोनों ही मॉडल्स शामिल हैं। यानी कंपनी जिन कारों को वापस मंगा रही है उनमें बीएस 4 और बीएस 6 मॉडल भी शामिल हैं।
निसान इंडिया ने अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है कि इन कारों को ठीक करने में कितना समय लगेगा, लेकिन डीलरशिप्स के मुताबिक एयरबैग कंट्रोल यूनिट को ठीक करने में ज्यादा से ज्यादा एक घंटा लगेगा। डीलरशिप्स की तरफ से ग्राहकों को पहले जानकारी दी जाएगी।