दोस्तों फेस्टिव सीजन शुरू हो होने वाला है। कार बाजार सजने वाला है क्योकिं पिछले कई महीनों से ऑटो सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। वही हमारे देश में सेकंड हैंड कार बाजार भी काफी बढ़ा है। जो लोग नई कार नहीं खरीद सकते ऐसे लोगों को सेकंडहैंड कार बाजार काफी लुभाता है। अगर आप भी एक अच्छी पुरानी कर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उसे रिपोर्ट को जरूर देखें।
मारुति ट्रू वैल्यू के मुताबिक इस समय कंपनी के पास पुरानी स्विफ्ट की सिर्फ 83 यूनिट्स बची हैं जिनकी शुरूआती कीमत 2.50 लाख रुपये है। इसके अलावा पुरानी ऑल्टो, सलेरियो और वैगन-आर भी मिल रही जिनकी 54 यूनिट्स ही बची हैं। यहां पुरानी ऑल्टो की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि पुरानी सलेरियो की कीमत 2.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इतना ही नहीं यहां पुरानी वैगन-आर भी 1.75 लाख की शुरूआती कीमत में मिल जाएगी ।
मारुतिअपने ट्रू-वैल्यू में जिन पुरानी गाड़ियों में डील करती है वो गाडियां सर्टिफाइड होती हैं । उन पर एक साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री मिलती हैं। इतना ही नहीं, सरल पेपर्स, हर कार की जांची परखी हिस्ट्री भी आपको मिलती है। लेकिन कारें थोड़ी महंगी भी होती हैं। लेकिन आप कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, और Droom से भी आप एक अच्छी सेकंडहैंड कार खरीद सकते हैं। यहां पर आपको सर्टिफाइड सेकंडहैंड कारें मिल जायेंगी।
दोस्तों फेस्टिव सीजन शुरू हो होने वाला है। कार बाजार सजने वाला है क्योकिं पिछले कई महीनों से ऑटो सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। वही हमारे देश में सेकंड हैंड कार बाजार भी काफी बढ़ा है। जो लोग नई कार नहीं खरीद सकते ऐसे लोगों को सेकंडहैंड कार बाजार काफी लुभाता है। अगर आप भी एक अच्छी पुरानी कर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उसे रिपोर्ट को जरूर देखें।