Hindi News
›
Astrology
›
Predictions
›
Horoscope 2023 Predictions For New Year 2023 Jan To Dec Varshik Rashifal In Hindi
{"_id":"638a0abfc24e1c1f2112d39e","slug":"horoscope-2023-predictions-for-new-year-2023-jan-to-dec-varshik-rashifal-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rashifal 2023: जानें जनवरी से दिसंबर तक हर एक महीने का संपूर्ण वार्षिक राशिफल 2023...","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Rashifal 2023: जानें जनवरी से दिसंबर तक हर एक महीने का संपूर्ण वार्षिक राशिफल 2023...
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 01 Jan 2023 10:25 AM IST
सार
Horoscope 2023 :- जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक सभी 12 राशियों के पेशेवर जीवन, व्यक्तिगत जीवन,प्रेम जीवन,स्वास्थ्य,शिक्षा,आर्थिक जीवन कैसे रहेगा आप अपनी चंद्र राशि के आधार पर जान सकते हैं।
Horoscope 2023: आप सभी के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023
- फोटो : अमर उजाला
Rashifal 2023: आज से नववर्ष 2023 शुरू हो चुका है। देश-दुनिया में नए साल के स्वागत का जश्न जारी है। सभी को नए साल पर ढ़ेर सारी उम्मीदें और इच्छाएं होती हैं, जो बीते वर्ष पूरी न हो सकी उसको पूरा करने का संकल्प लेते हैं। नए साल पर अपने लिए नए लक्ष्य तय करते हैं और उसको पूरा करने का संकल्प लेते हैं।
नए साल में सभी यह जानने के इच्छा रखते हैं कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा। आने वाले साल में उनके जीवन पर ग्रहों-नक्षत्रों का कैसा शुभ-अशुभ प्रभाव रहेगा? कौन-कौन सी योजनाएं आने वाले साल में कब सफल होंगी? धनलाभ के कितने मौके मिलेंगे और कौन से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी? आने वाले जीवन के इन सभी सवालों का जवाब वार्षिक राशिफल के माध्यम से जाना जाता है। वार्षिक राशिफल 2023 के माध्यम से हम आपको नौकरी,व्यापार,विवाह, प्रेम जीवन, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ेे सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक सभी 12 राशियों के पेशेवर जीवन, व्यक्तिगत जीवन,प्रेम जीवन,स्वास्थ्य,शिक्षा,आर्थिक जीवन कैसे रहेगा आप अपनी चंद्र राशि के आधार पर जान सकते हैं।
जानिए आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023 ? पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक हर एक महीने का संपूर्ण वार्षिक राशिफल 2023...
अंक ज्योतिषफल 2023 भविष्यफल
साल 2023, अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार वर्ष 2023 का कुल योग(2+0+2+3=7) 7 है। अंक ज्योतिष के अनुसार 7 का अंक केतु का अंक माना गया है। ज्योतिष में केतु एक रहस्यमयी ग्रह है। यह कब अच्छा और कब बुरा फल प्रदान करता इसके बारे में आकलन करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि केतु विपरीत प्रकृति का माना जाता है। केतु के प्रभाव से व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिक प्रभाव रहता है।
अंक ज्योतिषफल 2023 और मूलांक गणना
जिस प्रकार से ज्योतिष शास्त्र में जन्म के समय राशि और ग्रहों की स्थिति के आधार पर व्यक्ति का भविष्यफल जाना जाता है उसी प्रकार अंक ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति का भाग्यफल मूलांक के आधार पर निकाला जाता है। मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख से मालूम होता है। उदाहरण के लिए अगर किसी का जन्म 05-11- 2022 को हुआ है तो उसका मूलांक 5 होगा। यहां पर सिर्फ मूलांक निकालने लिए जन्मतिथि को देखना है। यहां पर जन्म की तारीख 05 है ऐसे में 05 का जोड़ (0+5=5) 5 आता है इसलिए मूलांक 5 होगा। वहीं भाग्यांक 13 होगा। (0+5+1+1+2+0+2+2=13)
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।