हर व्यक्ति चाहता
है कि उसके घर में सुख-शांति बनी रहे। दिन भर की भाग दौड़ के बाद जब घर जाए तो
मानसिक शांति और आराम मिले। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी कोई-कोई घर ऐसा होता
है जिसमें प्रवेश करने पर ही मन भारी और तनाव महसूस होने लगने लगता।
अंकज्योतिष के अनुसार घर का अंक 9 है तो ऐसा घर मानसिक शांति और आराम प्रदान करने
वाला होता है।
अंक 9 की उर्जा घर में रहने वाले व्यक्ति में कलात्मक एवं
रचनात्मक अभिरूचि को बढ़ाता है। इस अंक के घर में रहने वाले व्यक्ति में
आत्मविश्लेषण करने की भावना अधिक रहती है इसलिए अपनी गलतियों को दूर करके आगे बढ़ने
की कोशिश करते हैं। अंक 9 का घर मंगल के प्रभाव में होता है इसलिए इसमें उर्जा
भरपूर मात्रा में होती है। घर का मुखिया अपने समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की
कोशिश करता है।
इस अंक के घर में रहने वाले लोग आने वाली समस्या का सामना
साहसपूर्वक करते हैं। लोगों में अपने घर को आकर्षक दिखाने की चाहत रहती है। ऐसा घर
अध्यात्म से जुड़े लोगों, कलाकारों, दार्शनिकों, समाज सेवक, चिकित्सक एवं शिक्षकों
के लिए अच्छा रहता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने में 9, 18 अथवा 27 तरीख को
हुआ उनके लिए भी लकी होता है।
हर व्यक्ति चाहता
है कि उसके घर में सुख-शांति बनी रहे। दिन भर की भाग दौड़ के बाद जब घर जाए तो
मानसिक शांति और आराम मिले। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी कोई-कोई घर ऐसा होता
है जिसमें प्रवेश करने पर ही मन भारी और तनाव महसूस होने लगने लगता।
अंकज्योतिष के अनुसार घर का अंक 9 है तो ऐसा घर मानसिक शांति और आराम प्रदान करने
वाला होता है।
अंक 9 की उर्जा घर में रहने वाले व्यक्ति में कलात्मक एवं
रचनात्मक अभिरूचि को बढ़ाता है। इस अंक के घर में रहने वाले व्यक्ति में
आत्मविश्लेषण करने की भावना अधिक रहती है इसलिए अपनी गलतियों को दूर करके आगे बढ़ने
की कोशिश करते हैं। अंक 9 का घर मंगल के प्रभाव में होता है इसलिए इसमें उर्जा
भरपूर मात्रा में होती है। घर का मुखिया अपने समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की
कोशिश करता है।
इस अंक के घर में रहने वाले लोग आने वाली समस्या का सामना
साहसपूर्वक करते हैं। लोगों में अपने घर को आकर्षक दिखाने की चाहत रहती है। ऐसा घर
अध्यात्म से जुड़े लोगों, कलाकारों, दार्शनिकों, समाज सेवक, चिकित्सक एवं शिक्षकों
के लिए अच्छा रहता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने में 9, 18 अथवा 27 तरीख को
हुआ उनके लिए भी लकी होता है।