वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 15 Nov 2021 08:09 PM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 16 दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा पर होंगे। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के आमंत्रण पर 16 एवं 17 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे।
विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा, भारत के 14वें राष्ट्रपति का बांग्लादेश का यह पहला दौरा होगा। बांग्लादेश और भारत छह दिसंबर को मैत्री दिवस के अवसर पर ‘लोगों एवं बैकड्रॉप’ डिजाइनिंग प्रतिस्पर्धा का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे। छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं और देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं।
विजय दिवस समारोह के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति कोविंद का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के आठ महीने बाद होने जा रहा है।
विस्तार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 16 दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा पर होंगे। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के आमंत्रण पर 16 एवं 17 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे।
विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा, भारत के 14वें राष्ट्रपति का बांग्लादेश का यह पहला दौरा होगा। बांग्लादेश और भारत छह दिसंबर को मैत्री दिवस के अवसर पर ‘लोगों एवं बैकड्रॉप’ डिजाइनिंग प्रतिस्पर्धा का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे। छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं और देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं।
विजय दिवस समारोह के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति कोविंद का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के आठ महीने बाद होने जा रहा है।