लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Karachi Eat Food Festival 2023 Girl Harassed in Pakistan News in Hindi

Pakistan: कराची फूड फेस्टिवल के आखिरी दिन भारी बवाल, मची भगदड़ और लड़कियों के साथ हुई छेड़खानी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Tue, 10 Jan 2023 12:33 PM IST
सार

कराची फूड फेस्टिवल में लड़कियों के साथ छेड़खानी की भी कई घटनाएं हुईं। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। कुछ वीडियो में लड़कियां ही आपस में झगड़ती और एक दूसरे के बाल नोचते दिख रही हैं।

कराची फूड फेस्टिवल में बवाल
कराची फूड फेस्टिवल में बवाल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तान का एतिहासिक कराची फूड फेस्टिवल रविवार को कुप्रबंधन की भेंट चढ़ गया। तीन दिवसीय इस फेस्टिवल के आखिरी दिन लोगों को यहां अफरा-तफरी और भगदड़ का सामना करना पड़ा। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें परिवारों ने कहा है कि उन्हें फेस्टिवल के दौरान भगदड़ और छेड़खानी जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा। 



लोगों ने दीवार फांदने, बैरिकेटिंग तोड़ने और कार्यक्रम स्थल में प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की के कई वीडियो भी साझा किए। उधर, फेस्टिवल में पहुंचे गायक कैफी खलील ने भी सुरक्षा में चूक के बीच अचानक अपना आयोजन रद्द कर दिया और घटना पर एक बयान भी जारी किया। 

 

लड़कियों के साथ छेड़खानी, हुई हाथापाई
कराची फूड फेस्टिवल में लड़कियों के साथ छेड़खानी की भी कई घटनाएं हुईं। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। कुछ वीडियो में लड़कियां ही आपस में झगड़ती और एक दूसरे के बाल नोचते दिख रही हैं। फूड फेस्टिवल पाकिस्तान के सीईओ ओमर ओमारी ने अपने बयान में कहा, यह महोत्सव 10 साल पहले अस्तित्व में आया था, जिसका उद्देश्य लोगों को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन के साथ संगीत की एक छत के नीचे लाना था। उन्होंने कहा सड़ी सुरक्षा के बाद भी भीड़ का अनियंत्रित व्यवहार देखा गया और कुछ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटनाएं हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;