पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ईद के मौके पर अपने परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस बात को लेकर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है। पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इन दावों को गलत ठहराया।
रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज की पार्टी की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने इसे प्रधानमंत्री इमरान खान की बदला लेने की नीति बताई। उन्होंने कहा, इमरान खान की इस तरह की हरकत प्रधानमंत्री के रूप में उनकी अयोग्यता दिखाती है। एक तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद ईद का जश्न मनाया और शरीफ को तीसरे दिन भी उनके परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी। बता दें नवाज शरीफ दिसंबर 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सजा मिलने के बाद से बंद हैं।
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ईद के मौके पर अपने परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस बात को लेकर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है। पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इन दावों को गलत ठहराया।
रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज की पार्टी की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने इसे प्रधानमंत्री इमरान खान की बदला लेने की नीति बताई। उन्होंने कहा, इमरान खान की इस तरह की हरकत प्रधानमंत्री के रूप में उनकी अयोग्यता दिखाती है। एक तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद ईद का जश्न मनाया और शरीफ को तीसरे दिन भी उनके परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी। बता दें नवाज शरीफ दिसंबर 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सजा मिलने के बाद से बंद हैं।