संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को दो धमाके हुए। शक जताया जा रहा है कि यह हमला ड्रोन्स के जरिए किया गया। हालांकि, इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है।