प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत का रुख दुनिया को बताया। साथ ही पाकिस्तान को इशारों में नसीहत दी। भाषण के दौरान तीन बार ऐसे मौके आए, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में मौजूद नेताओं ने तालियां बजाकर प्रधानमंत्री को सराहा। इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।
Next Article