लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नॉर्थ कोरिया में सरकार के खिलाफ जाने का एक ही अंजाम है, मौत। लेकिन, तमाम जियाले हैं जो जान हथेली पर रखकर नॉर्थ कोरिया से निकल भागे हैं। अकेले चीन में ऐसे लोगों की तादाद करीब तीन लाख तक पहुंच चुकी है। इन्हीं लोगों में से एक है ये 24 साल की युवती, जिसे बचाने के लिए इसकी मां ने अपना बलात्कार होने दिया। सुनिए, इस युवती से भीतर तक झकझोर देने वाली उसकी पूरी आपबीती। और, समझिए कि इसी धरती पर लोग ऐसे हालात में भी जी रहे हैं।