लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने चीन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वागत किया। सम्मेलन में भारत का पक्ष रखते हुए पीएम मोदी ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि एकजुट रहने पर ही शांति और विकास संभव होगा। पीएम मोदी ने आतंकवाद को मुख्य मुद्दा बताया। इस मंच पर पहली बार घोषणा पत्र में आतंकवाद की निंदा की गई। भारत के दबाव के बाद सम्मेलन में जिनपिंग के भी सुर बदले नजर आए। घोषणा पत्र में लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, अलकायदा और तालिबान का जिक्र किया गया है। बता दें कि चीन पहले आतंकवाद की चर्चा इस मंच पर नहीं चाहता था। इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा है कि ब्रिक्स देशों ने एकजुट होकर आतंकवाद की निंदा की।