वन-डे टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे वन-डे में जमकर बोला। युवराज ने पुराने रंग में लौटते हुए न सिर्फ शतक बनाया बल्कि 150 रनों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। 6 साल बाद वनडे में शतक जमाने के बाद युवराज भावुक हो गए और उनके आख से आंशू छलक उठे। दो साल बाद वनडे टीम में जगह पाने वाल युवराज ने इससे पहले साल 2011 में वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था।
Next Article