IPL 11 के दूसरे मैच में पंजाब और दिल्ली की भिड़ंत होने वाली है। मैच मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में होगा। अगर नजर IPL 10 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस पर डाले तो दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं। IPL 10 में पंजाब ने कुल 14 मैचों में से सात जीते तो दिल्ली ने कुल 14 में से छह मैच जीते।