महेश भट्ट, बॉलीवुड के संजीदा डायरेक्टर्स में से गिने जाते हैं। इनकी फिल्में और फिल्मों का गीत-संगीत हमेशा ही एक अलग जादू लिए होता है। महेश भट्ट की फिल्मों की स्टोरी भी कई बार वक्त से आगे ही नजर आती है। सबसे बड़ी बात ये कि महेश भट्ट ने कभी भी इंडस्ट्री में आए नए लोगों को लेकर मुंह नहीं बिचकाया बल्कि, महेश भट्ट उन डायरेक्टर प्रोड्यूसर्स में से हैं जिन्होंने नए टैलेंट को मौका दिया। तो देखते हैं महेश भट्ट की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही और बातें जिनसे शायद आप अंजान हैं।