लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गुड़गांव से लापता हुए SHO की वापसी हो गई है, एसपी रामेश पाल ने बताया कि 4 बदमाश जिन्हें एसएचओ ने ही पूछताछ के लिहाज से पुलिस स्टोशन बुलाया था, ने ही किडनैप कर एसएचओ की पिटाई की और आठ घंटे बाद छोड़ दिया। एसएचओ का मोबाइल व गाड़ी का अब भी कुछ पता नहीं है।