बाघों के गढ़ बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन शावक जंगल में एक साथ सैर करते हुए पर्यटकों को दिखाई दिए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन चक्रधारा के तीन शावक हैं। बाघिन ने ताला जोन के चक्रधारा नामक स्थान पर अपनी टैरिटरी बना रखी है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला ज़ोन में जब पर्यटक जंगल सफारी में बाघों का दीदार और जंगल की सुंदरता का आनंद ले रहे थे। तब उन्हें पहले अचानक बाघ की दहाड़ सुनाई दी और फिर तीन शावक जंगल की तरफ से दौड़कर आते हुए दिखे। जहां अचानक शावकों के सामने आ जाने से पर्यटक रोमांचित हो उठे। उत्साहित पर्यटकों ने वीडियो बनाया। ये तीनों शावक बाघिन चक्रधारा के बताए जा रहे हैं।
Next Article