हर इंसान में कुछ करने की काबिलियत होती है। ये सोचना गलत है कि भगवान ने किसी को अच्छे से गढ़ा है और किसी को बेकार बल्कि सभी सामान हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि कोई अपनी काबिलियत पहचान कर अपनी बुद्धिमता का पूरा प्रयोग करता है और कुछ लोग किस्मत और बाकि चीजों के भरोसे बैठे रह जाते हैं। ये सबकुछ आपकी आदतों पर निर्भर करता है। आदतें इंसान का व्यक्तित्व और कामयाबी निर्धारित करती हैं। अगर आप भी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो ये आदतें अपने जीवन में जरूर शामिल करें।