अधिकांश मर्दों को लंबी, दुबली व फिट लड़कियां भाती हैं, लेकिन एक शोध के अनुसार जो लड़के मोटी लड़कियों के साथ रिलेशन में रहते हैं वो दूसरों के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं। नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिकों में एक स्टडी की गई है, जिसके बाद ये बात सामने आई है कि वजनी लड़कियों के साथ शादी या प्रेम में पड़े पुरुष ज्यादा खुश रहते हैं।
Next Article