अमर उजाला अाैर उत्तर प्रदेश की पहल पर शुक्रवार को कानपुर के नानाराव पार्क से ग्रीनपार्क तक नारी सशक्तीकरण के लिए विशाल रैली निकाली गई। इसमें इंटरमीडिएट और डिग्री कॉलेज की तीन हजार से अधिक छात्राओं ने तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर पोस्टर, बैनर, तख्तियों में लिखे स्लोगनों के माध्यम से संदेश दिया कि नारी अबला नहीं, सबला है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया। नानाराव पार्क से डीएम कौशलराज शर्मा, सीडीओ अरुण कुमार और एसएसपी शलभ माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल हजारों छात्राएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वूमेन पावर हेल्प लाइन -1090, किशोरी सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, लैपटॉप, कन्या विद्या धन, आशा ज्याति योजना, महारानी लक्ष्मीबाई अवार्ड, उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन, डायल-100 सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देती चलीं। नारे सुनकर लोग घरों से निकल आए राहगीर भी भव्य रैली देखने के लिए ठहर गए।