टीएमसी को एक बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन अपने इस्तीफे का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर दिनेश त्रिवेदी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सब देखा नहीं जा रहा। जिसके बाद त्रिवेदी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।