केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों पर करारा हमला बोला है। आगरा में बीजेपी के युवा सम्मेलन में पहुंचीं स्मृति ईरानी ने संसद की कार्यवाही न चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर सवाल उठाने वाले राहुल बाबा अमेठी की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं।