ये वो कुछ हालिया खबरें हैं जो अखबारों के पन्नों और चैनलों के जरिए सामने आईं हैं। इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह के चलते बेकसूर राहगीरों और मानसिक रूप से बीमार लोगों की पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं। भीड़ हिंसा का दानव बड़ा होता जा रहा है। एक अफवाह कब खतरनाक बनकर आपके सामने खड़ी हो जाए ये कोई नहीं जानता। सोचिए ये अफवाहें आती कहां से हैं...