उत्तर प्रदेश के बरेली में नकली जूतों के काले कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने शहर में तीन जगह छापे मारकर नाइकी, रीबॉक और एडिडास जैसी 200 से ज्यादा जूतों की जोड़ियां बरामद की हैं, जो बाजार में असली ब्रांड्स के नाम पर बेची जा रही थीं। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।