प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो ऐप के जरिए कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां एक जाति को चुनाव से पहले लॉलीपॉप पकड़ाते हैं और फिर चुनाव में उनका उपयोग करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक कल्चर को कांग्रेस के कल्चर से मुक्ति दिलानी होगी। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के खिलाफ झूठ फैलाने के आरोप भी लगाए।