जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू हुए चार दिन हो गए। इस नई व्यवस्था के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति की तस्वीरें सामने आईं। जहां एक तरफ बच्चे अपने-अपने स्कूलों की तरफ जाते दिखे वहीं बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अता की गई। हालांकि जम्मू-कश्मीर की गलियों में अभी भी एहतियातन हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है। लेकिन इस बीच आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने की छूट दी जा रही है।